बीटेक से नहीं बनती बात : गूगल VP समीर सामत ने बताए सफलता के असली फॉर्मूले


नई दिल्ली : एक समय था जब बीटेक, खासकर कंप्यूटर साइंस की डिग्री को बहुत बड़ा दर्जा दिया जाता था। लेकिन आज की बदलती तकनीकी दुनिया में सिर्फ डिग्री हासिल करना काफी नहीं रह गया है। खासतौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और नई तकनीकों के बढ़ते प्रभाव के चलते जॉब मार्केट की मांगें भी बदल गई हैं। अब इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ-साथ अतिरिक्त कौशल और इनोवेटिव सोच की भी जरूरत है

गूगल में एंड्रॉइड हेड और गूगल प्ले के वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत समीर सामत ने इसी विषय पर युवाओं और इंजीनियरों को महत्वपूर्ण सलाह दी है। उनका कहना है कि आज की टेक इंडस्ट्री में सिर्फ फॉर्मल एजुकेशन से बात नहीं बनती, बल्कि लगातार सीखते रहना और खुद में नई सोच लाना जरूरी है।

समीर सामत ने कहा कि टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है और इसके साथ तालमेल बैठाना जरूरी है। इंजीनियरों को खासतौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे क्षेत्रों में गहराई से काम करने की जरूरत है। साथ ही, टीमवर्क और कम्युनिकेशन स्किल्स भी उतनी ही जरूरी हैं, क्योंकि आज की प्रोफेशनल दुनिया में एक अच्छा इंजीनियर वही है जो तकनीकी ज्ञान के साथ लीडरशिप और प्रॉब्लम सॉल्विंग में भी निपुण हो।

उन्होंने यह भी कहा कि डिग्री महज एक शुरुआत होती है, लेकिन करियर को ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए जिज्ञासा, सीखने की ललक और बदलाव के साथ खुद को ढालने की क्षमता सबसे ज्यादा मायने रखती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन