वाराणसी : बीएचयू के छात्रों के साथ युवा प्रतिनिधियों और विशिष्ट जनों ने की भागीदारी

वाराणसी : केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ.मनसुख मांडविया और केन्द्रीय राज्यमंत्री रक्षा निखिल खडसे ने बीएचयू परिसर में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल अभियान में रविवार को साइकिल चलाकर युवाओं काे नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री मांडविया ने बीएचयू एंफीथिएटर मैदान से फिट इंडिया संडे ऑन साइकि अभियान को हरी झंडी दिखाई और खुद भी पूरे उत्साह के साथ इसमें शामिल हुए।

फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल अभियान युवाओं में नशे की लत को समाप्त करने के उद्देश्य से दिसंबर 2024 में केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मांडविया ने शुरू किया था। इस अभियान में विशिष्ट जनों के साथ बीएचयू के छात्रोंं, युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए प्रतिभागियों ने भी पूरे उत्साह से भागीदारी की। इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि विकसित भारत के लिए नशा मुक्त युवा’ विषय पर वाराणसी में तीन दिन से युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन चल रहा है।

इसमें भाग लेने के लिए 120 से ज्यादा आध्यात्मिक संगठनों के 600 से अधिक युवा प्रतिनिधि आए हुए है। ये प्रतिनिधि भी फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल अभियान में जुड़े है। यह अभियान पूरे देश में मूवमेंट जन आंदोलन के रूप में चल रहा है। साइकिलिंग फिटनेस के मंत्र के साथ पर्यावरण समस्या का भी समाधान है। ऐसे में हमने ‘संडे फॉर साइकिल’ के तहत यह संकल्प लिया है कि हर रविवार एक घंटा साइकिल चलाएंगे। इससे न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया की संकल्पना भी साकार होगी। हम फिट और स्वस्थ होकर विकसित भारत के अभियान में योगदान दे सकेंगे।

डॉ. मांडविया का मानना है कि आज के युवा कल के राष्ट्र निर्माता हैं। एक स्वस्थ युवा ही राष्ट्र को समृद्धि की ओर ले जा सकता है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुसार, भारत 2047 तक विकसित भारत तभी बन सकता है जब हमारे युवा स्वस्थ और तंदुरुस्त हों। उन्हाेंने कहा कि आज, नशा और मादक द्रव्यों का सेवन हमारे युवाओं के विकास के लिए एक बड़ा खतरा बन गया है। मैं पूरे उपमहाद्वीप के सभी आयु वर्ग के बच्चों और प्रत्येक स्कूल के बच्चों से आग्रह करूँगा कि वे नशा-मुक्त विकसित भारत का अभियान चलाएँ और स्वास्थ्य एवं मोटापा-मुक्त भारत के लिए साइकिल चलाएं।

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने भी इस अभियान की जमकर सराहना करते हुए कहा कि साइकिलिंग न केवल स्वास्थ्य के लिए अच्छी है बल्कि पर्यावरण प्रदूषण का समाधान भी है। आज के समय में युवा अपने स्वास्थ्य को सुधारने के लिए दवाइयों का इस्तेमाल कर रहे हैं। मुझे लगता है कि युवाओं को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए रोजाना साइकिलिंग करनी चाहिए।

दरअसल, केन्द्रीय मंत्री डॉ. मांडविया ने देशभर के 15 लाख स्कूलों से स्वस्थ रहने व नशामुक्त भारत के लिए साइकिल चलाने का आह्वान किया है। देशभर में हज़ारों स्थानों पर हर हफ़्ते 50,000 से ज़्यादा लोगों की भागीदारी के साथ इसका आयोजन किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम की खास बात रही कि इस अभियान में खुद डॉ. मनसुख मांडविया ने साइकिल चलाकर युवाओं को फिटनेस और नशा मुक्त जीवन के लिए प्रेरित किया। उनके साथ खेल राज्य मंत्री, कई कैबिनेट मंत्री तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी साइकिल चलाई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन