
Bihar Chunav 2025 : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत मतदान केंद्रों का पुनर्गठन का कार्य पूरा हो चुका है।
इस दौरान, प्रत्येक मतदान केंद्र में 1200 मतदाताओं के मानक के अनुसार कुल 12,817 नए मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिससे राज्य में कुल मतदान केंद्रों की संख्या अब 90,712 हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारियों को इन बदलावों की जानकारी देने और राजनीतिक दलों एवं मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
यह प्रक्रिया, जो 1 जुलाई 2025 के आधार पर चल रहे एसआईआर के तहत की गई है, बिहार में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण का उद्देश्य पूरा करने के लिए की गई है।
इस कार्यवाही के दौरान, सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें कीं और सुझाव प्राप्त किए। इन सुझावों के आधार पर मतदान केंद्रों के पुनर्गठन का प्रस्ताव तैयार कर भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया था, जिसे आयोग ने स्वीकृत कर सूचित कर दिया है।
मतदान केंद्रों में मतदाताओं को नहीं लगानी पड़ेगी लंबी लाइन
दरअसल, पूर्व राज्य में कुल 77,895 मतदान केंद्र थे। चुनाव आयोग के मिले अनुमोदन के बाद 12,817 नए मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिससे अब बिहार में कुल मतदान केंद्रों की संख्या ने 90,712 हो गई है। इनमें से 12,479 केंद्र मतदाताओं की सुविधा के लिए उसी भवन या परिसर में बनाए गए हैं। जबकि केवल 338 मतदान केंद्रों के पास के परिरस में स्थानांतरित किया गया है। इस कारण मतदान केंद्रों में मतदाताओं को लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी।
यह भी पढ़े : अरुणाचल में भूस्खलन व बाढ़ से तबाही, अब तक 15 लोगों की मौत