हरदोई : बस की टक्कर से तीन भैंसों की मौत, एक की स्थिति गंभीर

हरदोई। एक तेज रफ्तार रोडवेज ने चार भैंसों को टक्कर मार दी, जिनमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक भैंस की स्थिति नाजुक है। दुर्घटना के बाद मौके पर सैकड़ों ग्रामीण ने हंगामा किया। वहीं पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में लेकर चालक एवं महिला परिचालक को हिरासत में लिया है।

पाली थाना क्षेत्र के बेगराजपुर गांव निवासी ओंकार पुत्र राम भरोसे शनिवार देर शाम को अपनी पांच भैंस को चराकर घर लौट रहे था। तभी गांव के पास पाली-शाहाबाद मार्ग भैसों के करते समय शाहाबाद से आई तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से तीन भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक भैंस को गंभीर चोट आई, जिसकी हालत नाजुक है व एक भैंस बाल-बाल बच गई।

दुर्घटना के बाद मौके पर जमा ग्रामीण हंगामा करने लगे। सूचना पर पाली थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ पहुंकर ग्रामीणों को समझाया। पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में लेकर चालक उमर पुत्र वजीर हसन निवासी ग्राम निजामपुर एवं महिला परिचालक को हिरासत में लिया है।

पीड़ित ओमकार के अनुसार चालक पर लापरवाही का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। ओमकार ने तहरीर में मृत तीन भैंसों की कीमत एक-एक लाख रुपए एवं घायल भैंस की कीमत 60 हजार रुपए बताई है।

यह भी पढ़े : दिल्ली : ज्वेलरी शॉप में चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, सोना, चांदी व अन्य सामान बरामद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन