
कन्नौज। सौरिख थाना क्षेत्र के आजीवन कारावास की सजा काट रहे गैंगस्टर आरोपी पर कानूनी शिकंजा कसते हुए वेश कीमती को जमीन को कब्जा मुक्त कराकर सरकार को सौंपा गया। सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम चपुन्ना के लाल सहाय नगरिया में करोड़ों रुपए की जमीन माफिया अनुपम दुबे की मां कुसुमलता के नाम है। जिसपर जिलाधिकारी फर्रुखाबाद के निर्देश पर मुनादी कराकर जमीन कब्जा मुक्त कराई गई।
तहसीलदार अवनीश कुमार यादव ने बताया कि चप्पुन्ना के लाल सहाय नगरिया में 3.10 करोड़ रुपए की जमीन अनुपम दुबे व उनके रिश्तेदारों के नाम दर्ज है। जिसे उक्त लोगो ने फर्जी वाड़ा कर पट्टेदारों से खरीदी गई थी।जिसको दो माह पूर्व निरस्त कर ग्राम समाज के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज कर दी गई थी। जिसे आज कब्जा मुक्त कराकर ग्राम समाज को सौंपी गई। कार्रवाई के दौरान राजस्व टीम के साथ साथ पुलिस बल रहा मौजूद।
मऊ दरवाजा थाना प्रभारी बलराज भाटी ने तहसीलदार अवनीश कुमार यादव, सौरिख थाना प्रभारी दिनेश कुमार ,क्षेत्रीय लेखपाल अजीत दुबे के साथ ग्राम पंचायत चप्पुन्ना के लाल सहाय नगरिया पहुंच कर माफिया अनुपम दुबे की मां कुसुमलता दुबे के नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज थी।जिसको पुनः सरकारी खाते में दर्ज कर जमीन माफिया की मां के कब्जे से मुक्त कराई।
यह भी पढ़े : दिल्ली : ज्वेलरी शॉप में चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, सोना, चांदी व अन्य सामान बरामद