
उत्तर पूर्वी, दिल्ली। गोकलपुरी स्थित डी.डी.ए. मार्केट की एक ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
13 जुलाई को करन वर्मा ने थाना गोकलपुरी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने 12 जुलाई की रात लगभग 9 बजे अपनी दुकान बंद की थी। अगले दिन जब वह दुकान पहुंचे तो उन्होंने पाया कि छत को तोड़कर दुकान में चोरी की गई है और सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो चुके हैं।
इस पर थाना गोकलपुरी में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 305/331(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार (SHO/गोकलपुरी) के नेतृत्व में एसआई सावन, एचसी अनुज, एचसी अमित, कांस्टेबल रोहित और कांस्टेबल हितेश की एक टीम गठित की गई। टीम ने एसीपी गोकलपुरी श्री दीपक चंद्रा के निर्देशन में कार्य किया।
जांच के दौरान टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और स्थानीय सूत्रों की मदद से सुराग जुटाए। इन्हीं सुरागों के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे एक टारगेटेड रेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान योगेश कुमार पुत्र सिध गोपाल, निवासी 3/22, गोकलपुर गांव, दिल्ली, उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है। उसकी निशानदेही पर लगभग 20 ग्राम सोना, 1.65 किलोग्राम चांदी, एक टैबलेट और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
मामले में आगे की जांच जारी है।