गाजीपुर : पिकअप और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, एक गंभीर

गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के डेढगावां चट्टी के‌ पास ताड़ीघाट- बारा नेशनल हाईवे 124 सी पर शनिवार की देर शाम को पिकअप और बाइक सवारों की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल‌ हो गया। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के लखमीपुर निवासी बब्बन यादव( 30 )वर्ष एवं शिवम यादव (28) बाइक गांव जा रहे थे।

इसी दौरान गैस एजेंसी के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक बब्बन यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शिवम यादव गंम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायल को एम्बुलेंस से रेवतीपुर सीएचसी भेजा। चिकित्सकों ने मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया। घायल शिवम की हालात गंम्भीर बनी हुई है।

थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल ने बताया कि हादसे में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन