कांग्रेस से वफादारी के सवाल पर शशि थरूर बोले- ‘जब भारत ही नहीं रहेगा तो कौन जिंदा बचेगा..’

Shashi Tharoor on Congress : शशि थरूर ने अपने एक बयान में देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। उनका कहना है कि जब भी देश की बात आएगी, तो उनके लिए पहले देश ही रहेगा। राजनीतिक दलों में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जब सुरक्षा का सवाल हो, तो सभी दलों को अपने मतभेद भुलाकर एक साथ खड़ा होना चाहिए।

कांग्रेस के नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने शनिवार को अपने बयान में राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि बताया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में केंद्र सरकार और सेना द्वारा उठाए गए कदमों की प्रशंसा की और कहा कि देश किसी भी राजनीतिक पार्टी से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू की उस प्रसिद्ध बात का उल्लेख किया, जिसमें कहा गया है, “अगर भारत ही मर जाएगा, तो फिर कौन जिंदा बचेगा?”

उन्होंने स्पष्ट किया कि वह कांग्रेस का सम्मान करते हैं, लेकिन जब बात देश की सुरक्षा की हो, तो उनके लिए सबसे पहले भारत है।

कांग्रेस से वफादारी के सवाल पर शशि थरूर ने दिया जवाब

शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि हाल ही में वह कोच्चि गए थे। वहां एक स्कूल के छात्र ने उनसे देश की सुरक्षा को लेकर सवाल पूछा, जिसके जवाब में थरूर ने नेहरू की बात का हवाला देते हुए कहा, “अगर भारत ही मर जाएगा, तो फिर कौन जिंदा बचेगा?”

उन्होंने कहा कि जब बात देश की हो, तो सभी राजनीतिक दलों को मतभेदों को भूलकर एक साथ खड़ा होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक दलों का काम देश को बेहतर बनाना है, और यदि कोई कदम देश के हित में हो, तो उसका समर्थन जरूरी है। उनका मानना है कि सबसे पहले भारत है, उसके बाद बाकी सब।

अलोचना के सवाल पर, शशि थरूर ने कहा कि लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने सरकार और सेना के फैसलों का समर्थन किया, लेकिन उनका मानना है कि उन्होंने जो कहा, वह भारत के हित में है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब वे भारत का नाम लेते हैं, तो इसमें पूरे देश के नागरिक शामिल होते हैं, न कि सिर्फ कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी का समर्थन। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने यह भी कहा कि जब भी देश की बात आएगी, वह हमेशा देश के साथ खड़े रहेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन