
"मैं इक़रा से निकाह कुबूल फरमाता हूँ, ओवैसी मुझे जीजा कहेंगे"
— News24 (@news24tvchannel) July 19, 2025
◆ करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने शेयर किया वीडियो
◆ कहा-"मैं उन्हें घर नमाज पढ़ने की भी इजाजत दूंगा"#IqraHasan | #YogendraRana | Yogendra Rana pic.twitter.com/BK7xzxS9PA
उत्तर प्रदेश की कैराना सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गई हैं. इस बार मुद्दा कोई राजनीतिक बयान या भाजपा पर हमला नहीं, बल्कि एक बेहद निजी और आपत्तिजनक टिप्पणी है, जिसे करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राणा ने सार्वजनिक रूप से उनके लिए किया है.
मुरादाबाद निवासी योगेंद्र राणा ने न सिर्फ इकरा हसन से निकाह की इच्छा जाहिर की, बल्कि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी से खुद को ‘जीजा’ मानने की शर्त भी जोड़ दी. उनके इस विवादित बयान और वीडियो ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है और पूरे देश में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
योगेंद्र राणा का विवादित वीडियो और प्रस्ताव
करणी सेना के पदाधिकारी योगेंद्र सिंह राणा ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, मैं इकरा से निकाह कुबूल फरमाता हूं. इसके बाद उन्होंने AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी से यह भी कहा कि वे उन्हें ‘जीजा’ मानें. यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूज़र्स की तीखी आलोचनाओं के बीच राणा ने पोस्ट को डिलीट कर दिया.
करणी सेना के नेता योगेंद्र राणा ने FB पर लिखा– "मुझे इकरा हसन से निकाह कबूल है"
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 19, 2025
इकरा हसन UP की कैराना लोकसभा सीट से सपा सांसद हैं। pic.twitter.com/52O1MtoqVz
पहले भी विवादों का हिस्सा रही हैं इकरा हसन
यह पहली बार नहीं है जब सांसद इकरा हसन को सार्वजनिक रूप से निशाना बनाया गया है. कुछ समय पहले हरियाणा के दो युवकों ने उनका एक AI-जनित डीपफेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसमें उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया था. हालांकि, उस मामले में इकरा ने कानूनी कार्रवाई नहीं की थी.
सोशल मीडिया पर उठ रही है कार्रवाई की मांग
योगेंद्र राणा के इस बयान को लेकर ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखी जा रही हैं. लोगों ने इसे महिला सम्मान और सांसद की गरिमा का उल्लंघन बताया है. अब आम जनता से लेकर सामाजिक संगठनों तक, योगेंद्र राणा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. विवाद बढ़ता देख योगेंद्र सिंह राणा ने अपना वीडियो और फेसबुक पोस्ट डिलीट कर दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका वीडियो अब भी कई प्लेटफॉर्म पर घूम रहा है. इस मामले में अब सभी की निगाहें सांसद इकरा हसन की प्रतिक्रिया और उनके अगले क़दम पर टिकी हैं.