
पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सीतापुर। जिले के थाना अटरिया क्षेत्र में खटिया के नीचे बोतल में रखा पानी पी लेने पर एक की हत्या कर दी गई थी। घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बताते चलें कि बीती 22 जून को थाना अटरिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम जजौर के निकट खेत में ट्यूबवेल के पास चारपाई पर ईश्वरदीन उम्र 50 वर्ष पुत्र स्व. मुल्लू गौतम निवासी ग्राम टिकौली थाना अटरियामृत मिले थे, जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था एवं मृतक के पुत्र से प्राप्त तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। इसी मामले में छानबीन के बाद पुलिस ने घटना में संलिप्त सर्वोत्तम सिंह उर्फ गुज्जु पुत्र त्रिभुवन सिंह निवासी ग्राम झजौर थाना अटरिया जनपद सीतापुर तथा राहुल दीक्षित उर्फ छोटे पुत्र रामभजन दीक्षित निवासी ग्राम झजौर थाना अटरिया जनपद सीतापुर को ग्राम मुराऊखेड़ा कट के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनकी निशानदेही पर आलाकत्ल पक्की ईट का टुकड़ा बरामद हुआ है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि 21 जून को रात में वे दोनो ट्यूबेल के पास गये थे और वहां पर ईश्वरदीन के साथ शराब पी थी, शराब पीने के बाद हम जब चलने लगे तो अभियुक्त सर्वोत्तम सिंह उर्फ गुज्जू सिंह ने ईश्वरदीन गौतम के खटिया के नीचे रखी पानी की बोतल को उठाकर पानी पी लिया था, इसी बात को लेकर ईश्वरदीन गौतम का सर्वोत्तम सिंह उर्फ गुज्जू सिंह में झगड़ा झंझट हो गया, विवाद बढ़ने पर हमने उसकी ईंट के टुकड़े से वार कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। जिसके बाद वह दोनों फरार हो गए। पुलिस ने अभियुक्तगण का चालान न्यायालय किया जा रहा है।