सावन में कांवड़ियों का कहर, CRPF जवान को बीच सड़क पर पीटा…जमकर चले लात घूंसे- Video Viral

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर कांवर यात्रा के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. ट्रेन टिकट खरीदने को लेकर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब कांवरियों के एक समूह ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे जनाक्रोश भी देखने को मिल रहा है.

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें भगवा वस्त्र धारण किए कांवरिए जवान को घेरकर लात-घूंसे मारते दिखाई दे रहे हैं. घायल जवान ब्रह्मपुत्र मेल पकड़ने के लिए स्टेशन पर आया था. इस हमले के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

टिकट खरीदने को लेकर हुआ विवाद

घटना मिर्जापुर रेलवे स्टेशन की है, जहां एक सीआरपीएफ जवान ब्रह्मपुत्र मेल पकड़ने पहुंचा था. इसी दौरान टिकट को लेकर उसका विवाद कांवरियों के एक समूह से हो गया. मामला इतना बढ़ा कि बात हाथापाई तक पहुंच गई. देखते ही देखते कांवरियों ने जवान को जमीन पर गिराकर पीटना शुरू कर दिया.

CCTV में कैद हुई पिटाई

घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि जवान को चारों तरफ से कांवरिए घेर लेते हैं और बेरहमी से उसकी पिटाई करते हैं. एक अन्य यात्री उसे बचाने की कोशिश करता है, लेकिन भीड़ के सामने उसकी कोशिश नाकाम हो जाती है. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गया. आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक चमन सिंह तोमर ने बताया कि जवान पर हमले के मामले में सात कांवरियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच जारी है. सीआरपीएफ जवान की पिटाई के मामले में सात कांवरियों को गिरफ्तार किया गया है.

कांवर यात्रा का धार्मिक महत्व

कांवर यात्रा सावन महीने में भगवान शिव के भक्तों द्वारा की जाने वाली सालाना तीर्थ यात्रा है. इसमें श्रद्धालु गंगा जल को कांवर में भरकर पैदल यात्रा करते हैं और शिवालयों में जाकर जलाभिषेक करते हैं. यह यात्रा 11 जुलाई से शुरू हुई है और 23 जुलाई तक चलेगी. घटना का वीडियो वायरल होते ही लोगों में रोष फैल गया है. कई लोगों ने श्रद्धालुओं की हिंसक प्रवृत्ति पर सवाल उठाए हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत