‘न बिजली आएगी, ना बिल आएगा’….बिहार में फ्री बिजली पर बोले यूपी सरकार के मंत्री एके शर्मा

मथुरा । देश के कई राज्यों में चुनाव से पहले फ्री बिजली को लेकर वादे किए जाते रहे हैं। अब बिहार में फ्री बिजली की बात कही गई है। बिहार में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना को मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इसको मंजूरी दी गई है और 3797 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई है। अब इसको लेकर यूपी सरकार के मंत्री ए.के. शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।

उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने शनिवार दोपहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “बिहार में फ्री तो हुई है, लेकिन बिजली आएगी तब न फ्री होगी। जब बिजली आएगी ही नहीं तो फ्री ही कही जाएगी। न बिजली आएगी और न ही बिल, तो फ्री हो गई न। हम तो बिजली दे रहे हैं।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत