जालौन: में एवीपी कानपुर प्रांत,नगर इकाई कालपी द्वारा निकाली गयी आक्रोश यात्रा,उड़ीसा की घटना को लेकर निकाली यात्रा

जालौन: उड़ीसा के बालासोर में बहन सौम्य श्री को न्याय दिलाने के लिए नगर स्थित इंटर कॉलेज से नगर के सबसे व्यस्त चौराहा मुन्ना फुलपावर तक आक्रोश यात्रा निकाली गई। इस दौरान प्रोफेसर समीर शाहू का पुतला फूंका गया और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रोफेसर समीर शाहू को फांसी देने की मांग की।

प्रोफेसर समीर शाहू द्वारा बहन सौम्य श्री को इस कदर प्रताड़ित किया गया कि वह आत्मदाह करने पर मजबूर हो गईं। हमारे समाज में सबसे पूजनीय गुरु के पद पर रहते हुए समीर शाहू द्वारा ऐसा कृत्य किया जाना अत्यंत निंदनीय है। विद्यार्थी परिषद इसकी घोर निंदा करता है और भारत सरकार से आग्रह करता है कि ऐसे कुकृत्यों पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कानून बनाया जाए।

इस आक्रोश यात्रा में उरई विभाग की विभाग छात्रा प्रमुख बहन आलशिफा, बहन अंशिका, नगर मंत्री चन्द्र प्रकाश, तहसील संयोजक आदित्य द्विवेदी, नगर सह मंत्री कपिल सविता, सह मंत्री मयंक प्रजापति, सह मंत्री अजीत राजावत, खेलो भारत नगर संयोजक अभिषेक सिंह, राष्ट्रीय कला मंच नगर संयोजिका बहन रिद्धि, नगर एसएफडी संयोजक कृष्णा आकाश द्विवेदी, विवेक सिंह, सरद द्विवेदी, कार्तिक, रवि जी, तेजस्वी, माधव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:

क्या जेल में रची गई थी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश, STF के सामने शेरू सिंह ने खोले राज
https://bhaskardigital.com/was-there-a-conspiracy-to-murder-chandan-mishra-in-jail-sheru-singh-revealed-the-secret-in-front-of-stf/

सत्र शुरू होने से पहले ही बिखरा विपक्ष, क्या बीजेपी को मिलेगा सीधा फायदा?
https://bhaskardigital.com/opposition-scattered-even-before-the-session-started-will-bjp-get-direct-benefit/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत