महराजगंज : दिग्विजयनाथ नगर वार्ड में स्वच्छता को लेकर हंगामा, नालियों की दुर्दशा पर भड़के नागरिक

महराजगंज : नगर पंचायत चौक बाजार के दिग्विजयनाथ नगर वार्ड नंबर 10 में शनिवार को नागरिकों ने स्वच्छता व्यवस्था की खस्ताहाल स्थिति को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत प्रशासन स्वच्छ भारत मिशन के दावों को केवल कागजों में सीमित कर रहा है।

इलाके की नालियों में कई महीनों से गंदा पानी जमा है, जिससे बदबू और मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है।वार्ड नंबर 10 के नागरिकों ने बताया कि नालियों की साफ-सफाई कई महीनों से नहीं हुई है। बारिश का पानी और कचरा मिलकर नालियों में बजबजा रहा है, जिससे पूरे मुहल्ले में दुर्गंध फैल रही है। स्थिति इतनी खराब है कि घरों के सामने गंदा पानी बह रहा है और लोग संक्रमण के डर से परेशान हैं।
नगर पंचायत की लापरवाही के खिलाफ शनिवार को नगरवासियों में आक्रोश व्यक्त करते हुए नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई अधिकारी वार्ड का हाल जानने नहीं आया। साफ-सफाई के नाम पर बजट तो खर्च हो रहा है, लेकिन धरातल पर काम नहीं दिख रहा।बरसात के मौसम में गंदगी और जलभराव से डेंगू, मलेरिया जैसी भयंकर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। नागरिकों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही नालियों की सफाई और फॉगिंग नहीं कराई गई, तो वे नगर पंचायत कार्यालय का घेराव करेंगे।

वार्ड नंबर 10 के सभासद हरिकेश पटेल से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मेरे वार्ड में समस्या है इसका निदान नगर पंचायत से शीघ्र करवाया जाएगा। उक्त मामले में अधिशाषी अधिकारी ओमप्रकाश यादव से जानकारी लेने के लिए उनके मोबाइल पर संपर्क किया। लेकिन ईओ साहब ने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। नागरिकों ने बताया कि यहां के ईओ साहब कभी फोन नहीं उठाते हैं।

जिम्मेदारों से जवाब की मांग।
प्रदर्शनकारियों अमित कुमार वर्मा,शांति देवी, मंजू देवी, धुरु साहनी,गोरख साहनी, अंगद साहनी, सिंधा ,कालिंदी देवी, बबलू यादव, पुजारी प्रसाद, रामजतन साहनी आदि दर्जनों भर से ऊपर वार्डवासियों ने मांग की है कि वार्ड नंबर 10 में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, नालियों की मरम्मत और ढक्कन लगाया जाए, सड़क का निर्माण कराया जाए ताकि गंदगी और जलभराव की समस्या से छुटकारा मिल सके।

ये भी पढ़ें:

क्या जेल में रची गई थी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश, STF के सामने शेरू सिंह ने खोले राज
https://bhaskardigital.com/was-there-a-conspiracy-to-murder-chandan-mishra-in-jail-sheru-singh-revealed-the-secret-in-front-of-stf/

सत्र शुरू होने से पहले ही बिखरा विपक्ष, क्या बीजेपी को मिलेगा सीधा फायदा?
https://bhaskardigital.com/opposition-scattered-even-before-the-session-started-will-bjp-get-direct-benefit/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन