बहराइच: सड़क हादसे में युवक की मौके पर मौत, बुलेट की रफ्तार बनी काल

बहराइच: शनिवार को दोपहर करीब 3 बजे नानपारा-लखीमपुर हाईवे संख्या 730 पर कत्था फैक्ट्री के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिना नंबर की नई बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार युवक बिना हेलमेट के तेज रफ्तार में हाइवे किनारे बनी एक पुलिया से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल सवार करीब 100 मीटर दूर जाकर गड्ढे में गिरा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान इसरार अली उर्फ अय्यास अली (उम्र 32 वर्ष), पुत्र बब्बन अली, निवासी ग्राम बहरामपुर, थाना रिसिया, जनपद बहराइच के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है।

ये भी पढ़ें:

क्या जेल में रची गई थी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश, STF के सामने शेरू सिंह ने खोले राज
https://bhaskardigital.com/was-there-a-conspiracy-to-murder-chandan-mishra-in-jail-sheru-singh-revealed-the-secret-in-front-of-stf/

सत्र शुरू होने से पहले ही बिखरा विपक्ष, क्या बीजेपी को मिलेगा सीधा फायदा?
https://bhaskardigital.com/opposition-scattered-even-before-the-session-started-will-bjp-get-direct-benefit/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन