बहराइच : छात्राओं को दी संचारी रोगो से बचाव की दी जानकारी

बहराइच : पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रयागपुर अंतर्गत मामराज बालिका राजकीय इंटर कालेज नूरपुर में छात्राओं को बीपीएम पयागपुर अनुपम शुक्ल द्वारा शासन के निर्देशों पर दिमागी बुखार अन्य वेक्टर जनित रोगों जल जनित रोगों तथा एक्यूट डायरियल डिजीज दस्त रोग से बचाव रोकथाम एवं उपचार के संबंध में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ जागरूकता एवं परिचर्चा रैली निकाल कर किया गया।

सीएचसी पयागपुर अधीक्षक डॉ. धीरेन्द्र तिवारी ने कहा कि मच्छर के काटने से मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया दिमागी बुखार जैसी भयंकर बीमारियां हो जाती हैं। इनके संक्रमण से व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है।
इन रोगों से बचाव के लिए घर के आसपास कूड़ा व गंदा पानी एकत्र न होने दें।

घरों में जालीदार रोशनदान लगवाएं, हो सके तो मच्छरदानी लगाकर सोएं। फुल बाजू की शर्ट पहनें।
प्रधानाचार्य वर्षा गौतम डॉ प्रभातकुमार, डॉ तूलिका बाजपेई, मुकीम अहमद
सारिका सिंह (नोडल )
चंद्रावती वर्मा, मनीषा देवी, रीतू , नीलम चौधरी, नीरज वर्मा, अर्चना सिंह उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:

क्या जेल में रची गई थी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश, STF के सामने शेरू सिंह ने खोले राज
https://bhaskardigital.com/was-there-a-conspiracy-to-murder-chandan-mishra-in-jail-sheru-singh-revealed-the-secret-in-front-of-stf/

सत्र शुरू होने से पहले ही बिखरा विपक्ष, क्या बीजेपी को मिलेगा सीधा फायदा?
https://bhaskardigital.com/opposition-scattered-even-before-the-session-started-will-bjp-get-direct-benefit/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन