हरदोई : सीडीओ ने पाली के निर्माणाधीन बस अड्डे का किया निरीक्षण

हरदोई: सीडीओ ने शनिवार को पाली कस्बे में निर्माणाधीन रोडवेज बस अड्डे का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा न होने पर सीडीओ ने नाराजगी जताई और एक महीने में निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश यूपी पीसीएल के अधिकारियों को दिया।

मुख्य विकास अधिकारी सानिया छाबड़ा शनिवार को पाली कस्बा पहुंची, यहां उन्होंने बैरियर चौराहे के पास बन रहे रोडवेज बस अड्डे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की। बिजली बोर्ड और पंखे ब्रांडेड लगे न मिलने पर नाराजगी जताई, सीडीओ ने यूपीपीसीएल के एई एके त्यागी को बिजली बोर्ड और पंखे बदलवाने के निर्देश दिए, उन्होंने बस अड्डे पर बने वॉशरूम का भी निरीक्षण किया और कमरा, बरामदा और बाउंड्रीवाल की नाप कराई।

प्लास्टर की खराब गुणवत्ता को देखकर नाराजगी व्यक्त कर जल्द सुधार करने के निर्देश दिया। बस अड्डा निर्माण का कार्य मार्च 2025 तक पूरा होना था पर नहीं हुआ, इस पर यूपीपीसीएल के एई ने आखिरी किस्त देर से मिलना इसकी वजह बताया। सीडीओ ने 15 अगस्त तक निर्माण कार्य पूरा करने एवं कमियों को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम सवायजपुर संजय अग्रहरि, बीडीओ भरखनी अशोक द्विवेदी, जेई यूपीपीसीएल अनिल कुमार श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक विजय मौर्या भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:

क्या जेल में रची गई थी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश, STF के सामने शेरू सिंह ने खोले राज
https://bhaskardigital.com/was-there-a-conspiracy-to-murder-chandan-mishra-in-jail-sheru-singh-revealed-the-secret-in-front-of-stf/

सत्र शुरू होने से पहले ही बिखरा विपक्ष, क्या बीजेपी को मिलेगा सीधा फायदा?
https://bhaskardigital.com/opposition-scattered-even-before-the-session-started-will-bjp-get-direct-benefit/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन