बहराइच: स्वच्छता सर्वेक्षण में नानपारा नगर पालिका को मिला प्रथम स्थान

बहराइच: स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर शाशन ने रैकिंग जारी कर दी हैं। पिछले साल की अपेक्षा इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर पालिका परिषद नानपारा को जिले में पहला स्थान मिला है तो वही स्टेट रैंकिंग में 78 पायदान नीचे खिसक गई है।

जिले में बेहतर परिणाम आने से नगर पालिका के अधिकारियों व कर्मियों का उत्साह बढ़ा है। लेकिन धरातल पर स्थिति बहुत अच्छी नहीं है स्वच्छता के मामले में अभी और बहुत कुछ करना पड़ेगा। स्वच्छ भारत मिशन अंतगर्त सरकार अधिक से अधिक बजट खर्च कर रही है। जिसे लेकर शहर, कस्बा पूरी तरह से स्वच्छ रहे और लोग स्वस्थ्य रह सके।

उसी को लेकर नगर पालिका और नगर पंचायत को मोटा बजट भी दिया जाता है। जिसकी हकीकत जानने के लिए सरकार विभिन्न तरीकों से स्वच्छता सर्वेक्षण करती है। जिसके बाद रैंकिंग के हिसाब से नगर पालिका को बजट का निर्धारण किया जाता है। इसबार नगरपालिका 7856 अंकों के साथ जिले मे पहले नंम्बर है।

नगर पालिका नानपारा एसबीएम प्राभारी विद्या प्रसाद जायसवाल ने बताया कि उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर व जनजागरूकता कार्यक्रम कर लोगो जागरुक करते हुए नगर को स्वच्छ रखने का प्रयास किया जाता है। इओ रंग बहादुर सिंह ने बताया कि नपाप कर्मियों व अधिकारियों की मेहनत व लगन के चलते नानपारा नगर पालिका की रैकिंग में सुधार हुआ है।

नगर नानपारा के पुरानी बाजार निवासी अंकुर ,हसनगंज निवासी पुनीत कुमार का कहना है भले ही स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर पालिका परिषद की रैंकिंग पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सुधरी तो जरूर, मगर वह पर्याप्त नहीं है। इसके लिए वास्तविक रूप से धरातल पर अभी भी बहुत काम करने की जरूरत है। शहर के मार्गों और गलियों में लगे कूड़े के ढेर को देखकर तो यही कहा जा सकता है। शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। कूड़े का नियमित उठान भी नहीं हो रहा है। इस कारण तमाम संसाधन उपलब्ध होने के बाद भी स्थिति सुधर नहीं रही है। शहर से कूड़ा उठे, उसका निस्तारण हो।

ये भी पढ़ें:

क्या जेल में रची गई थी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश, STF के सामने शेरू सिंह ने खोले राज
https://bhaskardigital.com/was-there-a-conspiracy-to-murder-chandan-mishra-in-jail-sheru-singh-revealed-the-secret-in-front-of-stf/

सत्र शुरू होने से पहले ही बिखरा विपक्ष, क्या बीजेपी को मिलेगा सीधा फायदा?
https://bhaskardigital.com/opposition-scattered-even-before-the-session-started-will-bjp-get-direct-benefit/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन