
हरदोई : व्यक्ति की स्वतंत्रता वहां तक उचित है, जहां किसी दूसरे को उससे परेशानी न हो। लेकिन शाहाबाद कस्बे की जामा मस्जिद के पास दुकानदारों द्वारा सड़क तक किए गए अतिक्रमण से आम हो या विशेष, सभी व्यक्ति परेशान हैं। अतः अब लोगों को इस समस्या से मुक्ति के लिए एसडीएम से आशा है।
शाहाबाद कस्बे में अतिक्रमण बाजार की सड़कों पर स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। नगर में मुख्य बाजार, जामा मस्जिद के निकट अतिक्रमण से राहगीरों को परेशानी हो रही है। लेकिन किसी को कोई परवाह नहीं है। जामा मस्जिद के पास कुछ कपड़े के व्यापारी दुकान से मुख्य मार्ग के बीचोंबीच तक दुकान लगाकर राहगीरों को परेशान कर रहे हैं। इस अतिक्रमण के कारण मार्ग पर लगने वाले जाम से घंटों लंबी लाइन लग जाती है।
अगर कोई सड़क पर निकलने वाला बाइक सवार या ई-रिक्शा इन दुकानदारों से विरोध करता है तो ये संगठित होकर लड़ने को तैयार हो जाते हैं। इसे लेकर कई बार राहगीरों से झड़प भी हो चुकी है। पुलिस या प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस समस्या से राहत दिलाना आम नागरिकों के लिए अत्यंत आवश्यक है। अंततः कब तक लोग इस समस्या से जूझते रहेंगे?
कस्बे के आम नागरिकों को तहसील की तेजतर्रार एसडीएम तान्या सिंह से आशा है कि वे जल्द ही समस्या का संज्ञान लेकर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर राहत देंगी।
एसडीएम ने जानकारी दी कि आमजनमानस की समस्या सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण को लेकर ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए गए हैं कि वे मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट दें।
ये भी पढ़ें:
क्या जेल में रची गई थी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश, STF के सामने शेरू सिंह ने खोले राज
https://bhaskardigital.com/was-there-a-conspiracy-to-murder-chandan-mishra-in-jail-sheru-singh-revealed-the-secret-in-front-of-stf/
सत्र शुरू होने से पहले ही बिखरा विपक्ष, क्या बीजेपी को मिलेगा सीधा फायदा?
https://bhaskardigital.com/opposition-scattered-even-before-the-session-started-will-bjp-get-direct-benefit/