महाराजगंज: घर में सो रहे परिवार पर हमला, पांच घायल, लूटपाट का भी आरोप

महाराजगंज : श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर चकिया टोला करनौती में उस समय अफरा तफरी मच गई जब बीती रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक घर में सो रहे परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी परतावल में भर्ती कराया गया। जहां दो की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। पीड़ित परिवार ने लूटपाट का भी आरोप लगाया है।

रामपुर चकिया टोला करनौती निवासी गुड्डी निषाद ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे 7-8 की संख्या में लोग मेरे घर में घुसे और सो रहे लोगों पर लोहे की रॉड, डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में मेरा हाथ टूट गया तथा मेरे पति पन्ने लाल 43, देवर संगम 40, देवरानी तारामती 34, व बेटी रोशनी 35 गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि हमलावर घर से नकदी और जेवर भी लेकर फरार हो गए। घायलों में गुड्डी व संगम की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी गिरिश यादव निवासी लक्ष्मीपुर कप्तानगंज कुशीनगर, राजन यादव निवासी नियमतापुर पिपराइच गोरखपुर, राम आसरे यादव, किरन, द्रोपदी, व विंद्रावती निवासी रामपुर चकिया टोला करनौती के खिलाफ धारा 191(2), 191(3), 115(2), 117(2), 351(3) के तहत केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें:

क्या जेल में रची गई थी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश, STF के सामने शेरू सिंह ने खोले राज
https://bhaskardigital.com/was-there-a-conspiracy-to-murder-chandan-mishra-in-jail-sheru-singh-revealed-the-secret-in-front-of-stf/

सत्र शुरू होने से पहले ही बिखरा विपक्ष, क्या बीजेपी को मिलेगा सीधा फायदा?
https://bhaskardigital.com/opposition-scattered-even-before-the-session-started-will-bjp-get-direct-benefit/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन