
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए कॉमन सीट अलॉटमेंट सिस्टम (CSAS) के तहत पहली सीट आवंटन सूची जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, वे अब अपनी अलॉटेड सीट की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। यहां उन्हें यह भी पता चलेगा कि उनके पसंदीदा कॉलेज और कोर्स के लिए मेरिट कितनी गई है।
DU UG Admission 2025: आगे का पूरा शेड्यूल
- सीट आवंटन – 19 जुलाई 2025
- सीट स्वीकार करने की आखिरी तारीख – 21 जुलाई, शाम 4:59 बजे तक
- कॉलेजों द्वारा ऑनलाइन आवेदन सत्यापन – 19 से 22 जुलाई 2025
- शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख – 23 जुलाई 2025
- दूसरी सीट आवंटन सूची जारी – 28 जुलाई, शाम 5 बजे
- सत्र की शुरुआत – 1 अगस्त 2025
दूसरी आवंटन सूची 28 जुलाई को
डीयू प्रशासन के अनुसार, दूसरी CSAS सीट आवंटन लिस्ट 28 जुलाई को शाम 5 बजे जारी की जाएगी। वहीं, UG फर्स्ट ईयर का नया शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त से शुरू होगा।
अब तक का सबसे बड़ा पंजीकरण
इस साल डीयू को रिकॉर्ड संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं।
- कुल सीटें – 71,642
- कोर्स – 79 प्रोग्राम
- कॉलेज/डिपार्टमेंट – 69
- कुल प्राथमिकताएं भरने वाले उम्मीदवार – 2,39,890
मेरिट में कोई भेदभाव नहीं
डीयू ने स्पष्ट किया है कि अनारक्षित (UR) सीटों पर सभी वर्गों के उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर शामिल किया जाएगा। चाहे उम्मीदवार SC/ST/OBC-NCL/EWS या किसी अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित हो, अगर वह UR मेरिट क्राइटेरिया को पूरा करता है तो उसे बाहर नहीं किया जा सकता।
कोई जातिगत भेदभाव नहीं किया जाएगा, और यदि कोई ऐसा करता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
DU CSAS 2025 Allotment List: ऐसे करें चेक
- आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर “UG CSAS First Allotment List 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालें।
- सबमिट पर क्लिक करें, और आपकी सीट अलॉटमेंट डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएंगी।
- अलॉटमेंट लेटर को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।