शाहजहांपुर: जनपद में संचालित 67 अवैध स्कूलों पर कार्यवाही

शाहजहांपुर: शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह लगातार शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें कर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम अरविंद कुमार ने बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता के साथ जलालाबाद सहित जनपद के कई स्कूलों पर छापेमारी करते हुए स्कूलों को सील कर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

तत्पश्चात जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी शिक्षा माफियाओं को जनपद में बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से संचालित स्कूलों का पंजीकरण 15 जुलाई तक कराने के निर्देश दिए थे। जिन स्कूलों का पंजीकरण 15 जुलाई तक नहीं हो पाया, उन्हें लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ पुनः समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने जनपद में अवैध रूप से संचालित स्कूलों का ब्यौरा मांगा। शिक्षा विभाग द्वारा जनपद में 67 अवैध रूप से संचालित स्कूलों की सूची उपलब्ध कराई गई है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि ये सभी स्कूल पूरी तरह से अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं, जिन्हें तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए। इस दौरान प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन न करने वालों पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए स्कूलों को सील किया जाए।

जनपद में अवैध रूप से संचालित स्कूलों की सूची में शामिल हैं:

गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के विरुद्ध जिलाधिकारी के निर्देश पर अभियान चलाकर स्कूल बंद कराए जा रहे हैं। यदि कोई विद्यालय पुनः संचालित पाया गया, तो उसके विरुद्ध ₹1,00,000 का जुर्माना लगाकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

एबीएम स्कूल छतेनीअवैध रूप से संचालित स्कूलों में निगोही के 7 स्कूल जिनमें एबीएम स्कूल छतेनी ,सुनील कुमार विद्यालय भाटियूरा पृथ्वीपुर, राधाकृष्ण पब्लिक स्कूल सहदेवपुर, छेदलाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल अलहदादपुर, एसवी आरके कॉन्वेंट स्कूल विकनपुर , नरसिंह विद्यालय बहादुरपुर, रमेश कुमार विद्यालय भटपुरा मिश्र इसके अलावा जैतीपुर में किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अलीअबकरपुर पर कार्यवाही की गई है। वहीं मिर्जापुर की बात करें तो यहां आधा दर्जन स्कूलों पर प्रशासन ने कार्यवाही की है जिनमें अमान्य विद्यालय इस्माइलपुर, लक्ष्य पब्लिक स्कूल नियर पेट्रोल पंप, हुलासीराम पब्लिक स्कूल कम्मरपुर, जागृति शिक्षा निकेतन सुलेमानपुर पट्टी, डीपीएस गोटिया रोड़ खगिया नगला, दिव्यांशी पब्लिक स्कूल गुलड़िया ढाई और भावलखेड़ा में तीन विद्यालय जिनमें कमलगिरी इण्टर नेशनल स्कूल भटपुरा रसूलपुर,प्रगति शिक्षा निकेतन, विद्याज्ञान शिक्षण संस्थान सूरतपुर को बंद कराया गया है। मदनापुर में बालाजी एजुकेशन खाई खेड़ा, चौधरी सिकदार सिंह जूनियर हाई स्कूल, श्री फलवार सिंह कन्या पब्लिक स्कूल , लला गेंदनलाल पब्लिक स्कूल, अमर शहीद पब्लिक स्कूल को बंद कार्य कराया गया है।

कटरा खुदागंज में महेंद्र सिंह कौशल्या देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज, बिना नाम (सरोज यादव) इन्देपुर मीरानपुर, एसआरबाई पब्लिक स्कूल पहाड़ीपुर, राधा कृष्ण पब्लिक विद्यालय और बंडा में संजय विजय सिंह मेमोरियल स्कूल मोहद्दीनपुर, श्री रामाधार स्कूल रामदेवरी सिंधौली में ग्राम तेरा विकासखंड सिंधौली, ठाकुर केदार सिंह स्मारक शिक्षा समिति रक्सा, ग्राम मियापुर बिलंदपुर,ग्राम ढकिया हमीदनगर मुड़िया मोड अल्हागंज में न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल अल्हागंज, ज्ञान ज्योति दीप शिक्षण संस्थान अल्हागंज, न्यू मॉडर्न वर्ड स्कूल अल्हागंज, क्वीन मैरी मॉन्टेसरी स्कूल अल्हागंज, प्रकाश नारायण बाजपेई बाल विद्या मंदिर, यमुना पब्लिक स्कूल ककराला, केपी सिंह जूनियर हाई स्कूल श्री राम बाईपास, आई क्यू इंटरनेशनल स्कूल बाईपास अल्हागंज, काव्य प्रताप सिंह स्कूल कजरबोझी, राजेंद्र पब्लिक स्कूल कुम्हरुआ , विवेकानन्द प्राइमरी विद्यालय खंडहर, होप इंटरनेशनल स्कूल खंडहर कलान में कप्तान सिंह स्कूल रोहन नगला और आरएस पब्लिक स्कूल बटनपुर को बंद कराया गया है।

कांट में इकरा किड्स पब्लिक स्कूल शिक्षा समिति रहमतपुर, सरस्वती विद्या मंदिर कादरदादपुर लिलथरा , तुलसीराम पब्लिक स्कूल गढ़चप्पा, आर आर पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर मोहनपुर, विद्याज्ञान मंदिर मल्हपुर ददरौल में नवलकिशोर कोचिंग सेंटर अकर्रा रसूलपुर,
शिवकुमार संचालक अकर्रा रसूलपुर खुटार में
सिद्धार्थ शंकर प्रा विद्यालय राठ, सर्वोदय विद्या मंदिर महुआ पिमई, मुन्नी देवी मेमोरियल चांदपुर और पुवायां में रोहित कुमार निवासी घनश्यामपुर खुर्द, हरपाल सिंह निवासी नौगमा, इतवारी लाल निवासी भटियूर, रितेश शुक्ला निवासी जमालपुर, सुनीता देवी निवासी बड़ागांव, रामसनेही देवी निवासी बड़ागांव, दयाशंकर निवासी ग्राम जेवा , ठंदू पटेल निवासी ग्राम पैरेना और रजनीश सिंह निवासी ग्राम जेवा पुवायां के स्कूल पर कार्यवाही की गई है।

ये भी पढ़ें:

क्या जेल में रची गई थी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश, STF के सामने शेरू सिंह ने खोले राज
https://bhaskardigital.com/was-there-a-conspiracy-to-murder-chandan-mishra-in-jail-sheru-singh-revealed-the-secret-in-front-of-stf/

सत्र शुरू होने से पहले ही बिखरा विपक्ष, क्या बीजेपी को मिलेगा सीधा फायदा?
https://bhaskardigital.com/opposition-scattered-even-before-the-session-started-will-bjp-get-direct-benefit/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन