
कई बार पत्रकार सिर्फ खबर दिखाने तक ही सीमित नहीं रहते, बल्कि वे खुद खबर बन जाते हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला पाकिस्तान के रावलपिंडी से सामने आया है। यहां एक टीवी रिपोर्टर बाढ़ की लाइव रिपोर्टिंग करते वक्त पानी की तेज़ धार में बह गया। यह घटना चहान डैम के पास हुई, जहां वह बाढ़ की स्थिति को कैमरे पर कैद कर रहा था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रिपोर्टर कमर तक पानी में खड़ा होकर रिपोर्टिंग कर रहा है। वह माइक हाथ में लिए गंभीरता से हालात बयान कर रहा होता है, लेकिन तभी तेज़ बहाव उसे अचानक अपनी चपेट में ले लेता है। कुछ ही सेकंड में उसका सिर और हाथ पानी में डूब जाते हैं और वह बह जाता है। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया।
यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया
यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। ट्विटर (अब X) पर लाखों बार देखा गया और यूजर्स ने रिपोर्टर की हिम्मत को सराहा।
- एक यूजर ने लिखा, “पहले लगा AI वीडियो है, फिर ध्यान आया ये पाकिस्तान है।”
- किसी ने कहा, “ये हैं असली पत्रकार, जो खुद भी खबर बन जाते हैं।”
- कई लोगों ने यहां तक कहा कि इस रिपोर्टर को पुरस्कार मिलना चाहिए।
गंभीर है बाढ़ की स्थिति
हालांकि वीडियो मजाकिया लग सकता है, लेकिन इसके पीछे की सच्चाई बेहद गंभीर है। पाकिस्तान इस समय भीषण बाढ़ और बारिश से जूझ रहा है, खासकर पंजाब प्रांत में हालात बेहद खराब हैं।
1 से 17 जुलाई के बीच सामान्य से कहीं अधिक बारिश हुई है, जिससे अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, इस जुलाई महीने में औसत से 82% अधिक बारिश दर्ज की गई है।
इससे सैकड़ों गांव पानी में डूब गए हैं, सड़कों का नामोनिशान मिट गया है और राहत-बचाव कार्य भी बाधित हो रहे हैं। प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है कि लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा सके, लेकिन मौसम की मार ने मुश्किलें कई गुना बढ़ा दी हैं।
ये भी पढ़े – Yoga Tips : हाई बीपी कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये 3 आसान योगासन