शाहजहांपुर : ईश्वरीय अनुभूति राजयोग प्रदर्शनी का महापौर अर्चना वर्मा ने फीता काटकर किया उद्घाटन

शाहजहांपुर: दैत्य गुरु शुक्राचार्य की तपोभूमि पटना देवकली में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ईश्वरीय अनुभूति राजयोग प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि शाहजहांपुर की महापौर अर्चना वर्मा ने फीता काटकर शुभारम्भ किया।

छोटी बच्ची कु० पलक ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।वहीं कु० कोमल ने कार्यक्रम में भगवान कृष्ण का भजन प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं।
महापौर अर्चना वर्मा ने भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन किए और पूजा अर्चना की।इस दौरान पत्रकार सम्मान समारोह में तहसील कलान के पत्रकारों को उन्होंने सम्मानित भी किया।
दैत्य गुरु शुक्राचार्य की तपोस्थली पटना देवकली शिव मंदिर पर एक माह तक प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कलान की तरफ से ईश्वरीय अनुभूति राजयोग प्रदर्शनी लगाई गयी है।

इस प्रदर्शनी में भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों के एक ही स्थान पर भक्तों को निशुल्क दर्शन कराये जा रहे हैं।
प्रजापित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा कलान की बहनों व महापौर अर्चना वर्मा ने विकसित भारत बनाने हेतु व्यसन मुक्त अभियान को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है जो युवाओं,परिवार और समाज की जड़ों को खोखला बना रही है। नशे की जद में आकर कई परिवार उजड़ जाते हैं।नशा नाश की जड़ है,जो न केवल स्वास्थ्य को खत्म करता है बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी छिन्न-भिन्न करता है।

उन्होंने युवाओं से अपील की कि नशे से दूरी बनायें।बहन बीके रीना ने कहा परमपिता परमात्मा एक है। परमात्मा से प्रेम करना समस्त मानव जाति से प्रेम करना है। उन्होंने कहा कि सबका मालिक भगवान शिव है।जो निराकार ज्योतिबिंदु है। उन्होंने मनुष्य के जीवन का लक्ष्य क्या है ? इस पर भी प्रकाश डाला।इसके साथ ही प्रदर्शनी में कुंभकरण शो भी दिखाया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर अर्चना वर्मा,मुख्य संचालिका कलान बीके रीना,बीके अरुणा,बीके अनीता,बीके किरन,बीके सौम्या, बीके शालू,बीके पारू, ब्लॉक प्रमुख रुचि वर्मा के ससुर पूर्व प्रधान रामगोपाल वर्मा,चेयरमैन हरनारायण गुप्ता,राघवेंद्र पाण्डेय,रामकिशोर,गुप्ता,हंसराज,मदनलाल,तहसील कलान के पत्रकारों समेत सैकड़ो क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:

क्या जेल में रची गई थी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश, STF के सामने शेरू सिंह ने खोले राज
https://bhaskardigital.com/was-there-a-conspiracy-to-murder-chandan-mishra-in-jail-sheru-singh-revealed-the-secret-in-front-of-stf/

सत्र शुरू होने से पहले ही बिखरा विपक्ष, क्या बीजेपी को मिलेगा सीधा फायदा?
https://bhaskardigital.com/opposition-scattered-even-before-the-session-started-will-bjp-get-direct-benefit/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन