
शाहजहांपुर : ग्राम पंचायत छिदकुरी में चकबंदी प्रक्रिया में गंभीर अनियमिततायें सामने आई हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि चकबंदी लेखपाल और अधिकारी गलत तरीके से चक काट रहे हैं। यहां प्रक्रिया 2016 में शुरू हुई थी।ग्राम प्रधान धर्मवीर सिंह के मुताबिक 2018 से 2022 तक भूमानचित्र प्रपत्र 23,CH11 और 2क अभिलेख तैयार किए गए। चकबंदीकर्ताओं ने 30 अप्रैल 2023 को पैमाइश की।किसानों की उपजाऊ जमीन को गंगा के पास उड़ान चक में स्थानांतरित कर दिया गया।
कुछ किसानों के एक ही सेक्टर में 7-7 चक बना दिए गए जबकि नियमानुसार एक सेक्टर में एक किसान का एक ही चक होना चाहिए।अधिकारियों ने बिना अभिलेख वाले लोगों के नाम भी मानचित्र में जोड़ दिए।
कुछ किसानों को मृत दर्शाकर उनकी जमीन का दुरुपयोग किया गया।तत्कालीन लेखपाल बारू सिंह के रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद चकबंदीकर्ताओं और लेखपाल को निलंबित कर दिया गया।गांव की पैमाइश रद्द कर दी गई।
21 अप्रैल 2025 को नई पैमाइश शुरू की गई लेकिन इस बार भी एक किसान के 5 से 7 चक बनाए गए।प्रभावशाली लोगों को लाभ पहुंचाया गया। गरीब किसानों की जमीन को उड़ान चक में डाल दिया गया।
सहायक चकबंदी अधिकारी फर्जी पैमाइश कर भूमिहीन लोगों को जमीन दे रहे हैं।भू-माफिया और चकबंदीकर्ताओं ने पुराने और नए अभिलेखों को गायब करवा दिया है।ऐसे में सवाल यह उठता है यदि अभिलेख गायब हैं तो चकबंदी कर्ता किन अभिलेखों के हिसाब से कृषकों को चक आवंटित कर रहे हैं।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और चकबंदी आयुक्त लखनऊ से शिकायत की है।उन्होंने चकों की सही माप और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
लेखपाल का रिश्वत लेने संबंधी बातचीत का ऑडियो वायरल
ग्राम पंचायत छिदकुरी में चल रही चकबंदी के दौरान चकबंदी लेखपाल रविन्द्र का रिश्वत लेने संबंधी बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कृषक छविराम₹10000 देने की बात कह रहा है।छविराम कह रहा है कि मेरे ₹10000 भी चले गए और खेत भी इक्कठा नहीं हो पाया।जिसमें लेखपाल कह रहा है यदि तुम्हारा काम नहीं होगा तो पैसे वापस करवा देंगे।वहीं जब इस संबंध में कृषक छविराम से बात की गई तो उसने बताया मैंने ₹10000 लेखपाल के जरिए सीओ चकबंदी को दिए थे।उधर जब इस संबंध में सीओ चकबंदी जलालाबाद जगदीश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैंने किसी से रुपए नहीं लिए हैं।
ये भी पढ़ें:
क्या जेल में रची गई थी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश, STF के सामने शेरू सिंह ने खोले राज
https://bhaskardigital.com/was-there-a-conspiracy-to-murder-chandan-mishra-in-jail-sheru-singh-revealed-the-secret-in-front-of-stf/
सत्र शुरू होने से पहले ही बिखरा विपक्ष, क्या बीजेपी को मिलेगा सीधा फायदा?
https://bhaskardigital.com/opposition-scattered-even-before-the-session-started-will-bjp-get-direct-benefit/