
शाहजहांपुर: पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किराना दुकान से चोरी के मामले में 12 घंटे के अंदर आरोपी आस मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 18 जुलाई की है।जब अनिल कुमार की मैन रोड परौर तिराहे के पास स्थित किराना दुकान से रात में चोरी हुई थी।
दुकान से बीड़ी के गत्ते और गुल्लक में रखे 3,000 रुपये चोरी हो गए थे। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान स्वामी ने अभियुक्त की पहचान कर नामदर्ज तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी आस मोहम्मद को अरिल नदी के पुल के पास से सुबह 11:28 बजे गिरफ्तार किया।आरोपी जलालाबाद के कोला गांव का रहने वाला है और उसकी उम्र 18 वर्ष है।उसके पास से चोरी किए गए दो बीड़ी के गत्ते और 2,000 रुपये बरामद हुए हैं।
आरोपी के खिलाफ धारा 331 (4)/305(a) के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज उपाध्याय, कांस्टेबल जितेंद्र,बिष्णु पुलिस कर्मी शामिल रहे।
ये भी पढ़ें:
क्या जेल में रची गई थी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश, STF के सामने शेरू सिंह ने खोले राज
https://bhaskardigital.com/was-there-a-conspiracy-to-murder-chandan-mishra-in-jail-sheru-singh-revealed-the-secret-in-front-of-stf/
सत्र शुरू होने से पहले ही बिखरा विपक्ष, क्या बीजेपी को मिलेगा सीधा फायदा?
https://bhaskardigital.com/opposition-scattered-even-before-the-session-started-will-bjp-get-direct-benefit/