लखीमपुर: बेकरी गोदाम में भीषण आग, 30 लाख का माल जलकर राख हो गया

लखीमपुर : शहर के मुन्नूगंज मोहल्ले में स्थित एक ब्रेकरी के गोदाम में शुक्रवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस अग्निकांड में लगभग 30 लाख रुपये का माल राख हो गया है।

मुन्नूगंज निवासी नूर मोहम्मद की ‘गोला ट्रेडर्स’ नामक एक ब्रेकरी की दुकान है और उन्होंने मोहल्ले में ही एक बड़ा गोदाम बना रखा है। गोदाम में बिस्किट, चिप्स, दूध पाउडर, ब्रेड, डबल रोटी, रस, बैंड समेत अन्य खाद्य सामग्री भारी मात्रा में स्टॉक की गई थी। शुक्रवार की शाम गोदाम में नया माल भी आया था, जिसे स्टोर किया गया था।

रात लगभग 12:30 बजे अचानक गोदाम से धुआं और लपटें उठती देखी गईं। सूचना मिलने पर नूर मोहम्मद तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। उन्होंने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। लेकिन आग की गंभीरता को देखते हुए एक और दमकल गाड़ी मंगवानी पड़ी। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर बमुश्किल काबू पाया जा सका।

नूर मोहम्मद ने बताया कि गोदाम में इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे लैपटॉप, कंप्यूटर भी रखे हुए थे, जो पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। अनुमान के अनुसार, लगभग 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल सका है। नूर मोहम्मद का कहना है कि गोदाम में बिजली कनेक्शन तक नहीं है, जिससे शॉर्ट सर्किट की संभावना नगण्य है। पुलिस और अग्निशमन विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

क्या जेल में रची गई थी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश, STF के सामने शेरू सिंह ने खोले राज
https://bhaskardigital.com/was-there-a-conspiracy-to-murder-chandan-mishra-in-jail-sheru-singh-revealed-the-secret-in-front-of-stf/

सत्र शुरू होने से पहले ही बिखरा विपक्ष, क्या बीजेपी को मिलेगा सीधा फायदा?
https://bhaskardigital.com/opposition-scattered-even-before-the-session-started-will-bjp-get-direct-benefit/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन