
हरदोई: पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में चोरी, नकबजनी और टप्पेबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना माधौगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
19 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर थाना माधौगंज पुलिस ने दो शातिर आरोपियों इम्तियाज और असगर, निवासी ग्राम कुंदनगंज थाना बछरावां, रायबरेली को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से एक जोड़ी पायल, एक चोरी की मोटरसाइकिल तथा 5 लाख 7 हजार 224 रुपए भी बरामद किए हैं।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो बाबा या फकीर का भेष धारण कर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को अपनी बातों में उलझाकर उनसे नकदी और जेवरात ठगता है।
आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि 23 जून को ग्राम केवटी ख्वाजगीपुर और 24 जून को मोहल्ला पूर्वी पटेलनगर में इसी तरीके से उन्होंने महिलाओं से ठगी कर नकदी और जेवर लेकर फरार हो गए थे।
पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अन्य सामग्री भी बरामद की है। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में अतिरिक्त धाराएं जोड़ते हुए पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ने इस सराहनीय कार्रवाई के लिए पूरी टीम को 25 हजार पुरस्कार देने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें:
क्या जेल में रची गई थी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश, STF के सामने शेरू सिंह ने खोले राज
https://bhaskardigital.com/was-there-a-conspiracy-to-murder-chandan-mishra-in-jail-sheru-singh-revealed-the-secret-in-front-of-stf/
सत्र शुरू होने से पहले ही बिखरा विपक्ष, क्या बीजेपी को मिलेगा सीधा फायदा?
https://bhaskardigital.com/opposition-scattered-even-before-the-session-started-will-bjp-get-direct-benefit/