झाँसी: 6 साल बाद भी नहीं मिला भुगतान, बुजुर्ग ठेकेदार न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं

झाँसी: 6 साल बाद भी नहीं मिला भुगतान, बुजुर्ग ठेकेदार न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैंनगर पंचायत मोंठ में वर्ष 2018 में 10 शीटर शौचालय और पंप हाउस बोरिंग सहित का निर्माण कार्य कर चुके एक बुजुर्ग ठेकेदार को आज तक उसका पूरा भुगतान नहीं मिल पाया है। 70 वर्षीय अमर सिंह अहिरवार, जो अमर कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर हैं, अब स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के बावजूद अधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।

शिकायत के अनुसार, अमर सिंह को 2018 में राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत मोंठ तहसीलपुरा पुरानी तहसील के पीछे 10 शीटर शौचालय व पंप हाउस निर्माण का ठेका ₹14.39 लाख में मिला था। प्रार्थी ने तय समय पर निर्माण कार्य पूरा कर दिया, परंतु लगभग आधा भुगतान किए जाने के बाद शेष राशि आज तक लंबित है।

उन्होंने कई बार नगर पंचायत मोंठ व संबंधित अधिकारियों से शेष भुगतान के लिए गुहार लगाई, परंतु हर बार बजट न होने का हवाला देकर मामले को टाल दिया गया। खास बात यह है कि उसी वर्ष नेहरू नगर रोड पर एक अन्य ठेकेदार द्वारा कराए गए इसी प्रकार के कार्य का पूरा भुगतान तत्काल कर दिया गया था। इससे पीड़ित को विभागीय भेदभाव की आशंका भी है।

बुजुर्ग ठेकेदार अमर सिंह का कहना है कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं और चलने-फिरने तक में असमर्थ हैं। बावजूद इसके, उन्हें अपने मेहनत के पैसे के लिए वर्षों से भटकना पड़ रहा है। उनका आरोप है कि संबंधित अधिकारी जानबूझकर भुगतान को लटकाए हुए हैं।

उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उनके शेष भुगतान की राशि तत्काल दिलाई जाए, ताकि वे इलाज व जीवन-यापन में राहत पा सकें।

ईओ ने कहा
अधिशासी अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि, ठेकेदार ने कुछ वर्ष पूर्व निर्माण कार्य कराया था। वर्तमान में नगर पंचायत के पास फंड नहीं है। शासनादेश है कि पहले पेंशन और सैलरी का भुगतान किया जाना है। ठेकेदार के भुगतान के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:

क्या जेल में रची गई थी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश, STF के सामने शेरू सिंह ने खोले राज
https://bhaskardigital.com/was-there-a-conspiracy-to-murder-chandan-mishra-in-jail-sheru-singh-revealed-the-secret-in-front-of-stf/

सत्र शुरू होने से पहले ही बिखरा विपक्ष, क्या बीजेपी को मिलेगा सीधा फायदा?
https://bhaskardigital.com/opposition-scattered-even-before-the-session-started-will-bjp-get-direct-benefit/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन