Uttarakhand : गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे रुद्रपुर, ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव-2025’ में देंगे निवेश को गति

देहरादून। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड के रुद्रपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंतनगर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया, जिसके बाद वे सीधे ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव-2025’ के ग्राउंडिंग उत्सव स्थल पहुंचे।

गृह मंत्री अमित शाह ने एक पोस्ट में कहा कि आज उत्तराखंड के रुद्रपुर में ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव–2025’ में देश भर के निवेशकों और उद्यमियों से संवाद करूंगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकारें राज्यों को निवेश और उद्योग का केंद्र बनाकर रोजगार को बढ़ावा दे रही हैं, जिससे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को भी मजबू​ती मिलेगी।

गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से दिसंबर-2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान उद्योग समूहों के साथ हुए एमओयू के बाद अब तक एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश धरातल पर उतर चुका है। इस उपलब्धि को आगे बढ़ाने के लिए धामी सरकार आज रुद्रपुर में ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव’ का कार्यक्रम का आयोजन कर रही है, जिसमें गृह मंत्री इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम स्थल पर बाबा रामेदव, केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण, राज्य सभा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन सहित अन्य गणमान्य लोग कार्यक्रम स्थल पर मौजूद है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन