
मुरादाबाद: सिविल लाइन थाना क्षेत्र की आवंतिका कॉलोनी में रहने वाले रवि तिवारी और अनिरुद्ध अरोड़ा रविवार शाम खतरनाक चाइनीज मांझे से घायल हो गए। यह घटना अंबेडकर पार्क के पास की है, जहां से गुजरते वक्त रवि तिवारी की गर्दन मांझे से कट गई।
वह खून से लथपथ हालत में जिला अस्पताल पहुंचे और प्राथमिक उपचार कराया। स्वास्थ्य में सुधार के बाद रवि तिवारी ने सोमवार को सिविल लाइन थाने पहुंचकर चाइनीज मांझे के खिलाफ जांच की मांग करते हुए तहरीर दी।
उसी दौरान, आवंतिका कॉलोनी निवासी अनिरुद्ध अरोड़ा जब अपनी जॉब से घर लौट रहे थे, तब वह भी इसी चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए। उनकी गर्दन कटने से तो बच गई, लेकिन खुद को बचाने के प्रयास में उनकी एक उंगली गहराई से कट गई।
पुलिस ने रवि तिवारी सहित अन्य घायल व्यक्ति को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि, “प्राप्त तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए चाइनीज मांझे के स्रोत की जांच की जाएगी।”
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मकर संक्रांति जैसे पर्वों से पहले ही चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए और सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
ये भी पढ़ें:
क्या जेल में रची गई थी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश, STF के सामने शेरू सिंह ने खोले राज
https://bhaskardigital.com/was-there-a-conspiracy-to-murder-chandan-mishra-in-jail-sheru-singh-revealed-the-secret-in-front-of-stf/
सत्र शुरू होने से पहले ही बिखरा विपक्ष, क्या बीजेपी को मिलेगा सीधा फायदा?
https://bhaskardigital.com/opposition-scattered-even-before-the-session-started-will-bjp-get-direct-benefit/