प्रयागराज: हाईकोर्ट फ्लाईओवर के नीचे फुटपाथ पर बेकाबू कार ने चार को रौंदा, वृद्धा की मौत, तीन की हालत गंभीर, भीड़ ने कार पर पथराव किया

प्रयागराज : हाईकोर्ट फ्लाईओवर के नीचे फुटपाथ पर दर्दनाक हादसा हो गया। शुक्रवार देर रात एक बेकाबू वैगन-आर कार ने हाईकोर्ट फ्लाईओवर के नीचे फुटपाथ पर सो रहे चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद कार सवार चार युवक वाहन छोड़कर फरार हो गए। हादसा रात करीब 11:30 बजे हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अंबेडकर चौराहे की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक वैगन-आर कार जब न्याय मार्ग की ओर मुड़ी, तो चालक नियंत्रण खो बैठा। इससे कार सीधे फुटपाथ पर सो रहे चार लोगों पर चढ़ गई।

चार में से दो वृद्ध महिलाओं और एक युवक को कुचलते हुए कार निकल गई, जबकि लगभग 60 वर्षीय वृद्धा कार के नीचे फंस गई और काफी दूर तक घिसटती चली गई। इसके बाद कार दीवार से टकरा गई। शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने कार के नीचे फंसी महिला को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

घायल बॉबी 27, निवासी कौशांबी, ने बताया कि हादसे में श्रीदेवी 65, निवासी मिश्रान गली, फैज़ाबाद, और गुलाब कली 65, निवासी गौरा कला, कौंधियारा, भी घायल हो गईं। श्रीदेवी के सिर में गंभीर चोटें हैं और उनका दाहिना पैर टूट गया है। गुलाब कली के दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। बॉबी ने बताया कि उसके हाथ में भी चोट आई है। सभी मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं और रोज की तरह फुटपाथ पर सो रहे थे। मृतका की पहचान नहीं हो सकी है।

घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने ईंट-पत्थरों से कार में जमकर तोड़फोड़ की। एंबुलेंस देरी से पहुंचने पर लोगों में नाराजगी देखी गई। पुलिस ने पहुंचकर हालात संभाले और घायलों को अस्पताल भिजवाया।

सिविल लाइंस थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि कार सवार युवकों की पहचान की जा रही है। वाहन को कब्जे में लेकर मृतका का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस कार सवार युवकों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें:

क्या जेल में रची गई थी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश, STF के सामने शेरू सिंह ने खोले राज
https://bhaskardigital.com/was-there-a-conspiracy-to-murder-chandan-mishra-in-jail-sheru-singh-revealed-the-secret-in-front-of-stf/

सत्र शुरू होने से पहले ही बिखरा विपक्ष, क्या बीजेपी को मिलेगा सीधा फायदा?
https://bhaskardigital.com/opposition-scattered-even-before-the-session-started-will-bjp-get-direct-benefit/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन