
महाराजगंज : पूर्व जिला पंचायत सदस्य काशी नाथ सिंह की अध्यक्षता में अनेहया मां के स्थान पर बजरंग शाखा के स्वयंसेवकों द्वारा वन विहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में समरसता, संगठन और एकता की भावना को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री सिंह ने कहा, “हमें अनेकता में एकता का संदेश फैलाना चाहिए। संगठन में बहुत बड़ी शक्ति होती है, जो देश को सशक्त बनाती है।”
इस कार्यक्रम में कई प्रमुख समाजसेवियों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया, जिनमें डॉ. बैजनाथ यादव, गंगाधर जायसवाल, महंगू बाबा, श्याम कुमार, द्वारिका वर्मा, प्रभा मद्धेशिया, रमेश मद्धेशिया, माखन, जय प्रकाश मद्धेशिया, संतोष मद्धेशिया, रविंद्र गुप्ता, ओसीयर यादव, पुनीत पांडेय, राधेश्याम, अछेलाल, जनार्दन चौरसिया, मुकुल शर्मा, विजय वर्मा, महेंद्र जायसवाल, सुनील सरावगी, विवेकानंद पटेल, धर्मेंद्र यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक एकता और देशभक्ति की भावना को नई दिशा देने का संदेश सफलतापूर्वक दिया गया।
ये भी पढ़ें:
क्या जेल में रची गई थी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश, STF के सामने शेरू सिंह ने खोले राज
https://bhaskardigital.com/was-there-a-conspiracy-to-murder-chandan-mishra-in-jail-sheru-singh-revealed-the-secret-in-front-of-stf/
सत्र शुरू होने से पहले ही बिखरा विपक्ष, क्या बीजेपी को मिलेगा सीधा फायदा?
https://bhaskardigital.com/opposition-scattered-even-before-the-session-started-will-bjp-get-direct-benefit/