
अयोध्या : जनपद की बीकापुर विधानसभा में सपा द्वारा आयोजित पी डी ए की जनपंचायत में उस समय माहौल गर्म हो गया जब पूर्व विधानसभा प्रत्यासी फिरोज खान गब्बर नें भाषण के दौरान मंच पर बगल में बैठे विधानसभा के कद्दावर सपा नेता अनूप सिंह को मोबाइल पर बात करने के दौरान मंच से बाहर जाने का निर्देश बड़ी कड़ाई से दे दिया, फिलहाल सरल स्वभाव के अनूप सिंह द्वारा उस समय तो कोई प्रतिक्रिया नही जाहिर की गई लेकिन पंचायत के बाद अनूप सिंह के समर्थकों द्वारा फिरोज खान गब्बर का जमकर विरोध शुरू कर दिया गया है यहाँ तक कि समर्थकों द्वारा अब शोसल मीडिया पर अनूप सिंह को सलाह देना भी शुरू कर दिया गया है कि यदि उनको अबकी बार 2027 में सपा टिकट नही देती तो उनको बिना समय बर्बाद किये सही रास्ता अपना लेना चाहिए!
अनूप सिंह के समर्थकों के बीच सपा के फिरोज खान गब्बर का व्यवहार अप्रत्यासित लगने का ठोस कारण भी है अनूप सिंह सपा के बीकापुर विधानसभा से सबसे पुराने कार्यकर्ताओं व नेता में शुमार हैं जिनकी क्षेत्र में काफी लोकप्रियता भी है कई बार से टिकट के प्रबल दावेदार भी रहते हैं इस बार भी सपा से सबसे सबसे मजबूत दावेदारी अनूप सिंह की ही मानी जा रही है जबकि पूर्व विधानसभा प्रत्यासी फिरोज खान गब्बर पर जनता व अनूप सिंह के समर्थक पुराने बसपाई होने का आरोप लगाकर पैसे के दम पर टिकट प्राप्त करने का आरोप लगा रहे हैं!
फिलहाल क्षेत्र में जनता सम्पूर्ण प्रकरण को अनूप सिंह के अपमान से से जोड़कर देख रही है!
बताते चलें अनूप सिंह वर्तमान सांसद अयोध्या अवधेश प्रसाद के काफी करीबी माने जाते हैं और 1989 से सपा से जुड़े हुए हैं
फिलहाल 2027 जैसे जैसे नजदीक आ रहा है बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में तमाम उलट फेर की संभावनायें बढ़ती नजर आने लगी हैं!