
झांसी : शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ताडॉल में शुक्रवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां एक किसान ने अपने ही खेत में बिरिया के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रविकांत दोहरे पुत्र लालता प्रसाद दोहरे निवासी ग्राम ताडॉल के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह रविकांत घर से यह कहकर निकले थे कि वह खेत पर फसल देखने जा रहे हैं। लेकिन कुछ समय बाद ही खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों और मजदूरों ने उन्हें पेड़ से लटका हुआ देखा। घटना की सूचना तत्काल परिजनों को दी गई, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।
सूचना मिलते ही शाहजहांपुर थाना प्रभारी संदीप वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय श्रोतीय और तहसीलदार विनोद कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने मौके से जरूरी नमूने एकत्र कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया।
परिजनों के अनुसार, एक वर्ष पूर्व रविकांत का एक गंभीर सड़क हादसा हुआ था, जिसके बाद से वह मानसिक तनाव में रहने लगे थे। दुर्घटना के बाद उन्होंने सामाजिक मेलजोल से दूरी बना ली थी और अधिकतर समय अकेले ही बिताते थे।
मृतक रविकांत के परिवार में पत्नी रजनी देवी, एक पुत्री अनन्या और एक पुत्र अभय है, जो दोनों अभी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। घटना की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता, पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रविकांत के पिता लालता प्रसाद के पास केवल तीन एकड़ भूमि है। वह खेती-किसानी और मेहनत-मजदूरी से ही अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही की जा सकेगी।
ये भी पढ़ें:
जलालुद्दीन छांगुर की ‘ब्लैक फंडिंग’ डायरी : नसरीन के पास छुपे हैं सत्ता के राज…कई नेता-अफसर होंगे बेनकाब
https://bhaskardigital.com/jalaluddin-changurs-black-funding-diary-nasreen-has-the-secrets-of-power-hidden-many-leaders-and-officers-will-be-exposed/
मुरादाबाद में दो मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू युवकों से रचाई शादी, आर्य समाज मंदिर में लिए सात फेरे
https://bhaskardigital.com/two-muslim-girls-married-hindu-boys-in-moradabad-took-seven-rounds-in-arya-samaj-temple/