
अयोध्या : केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद शुक्रवार को अयोध्या दौरे पर पहुंचे रेलवे स्टेशन पर भाजपा नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सर्किट हाउस पहुंचने पर उन्हें मार्ल्यापर्ण कर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से अयोध्या में चल रही परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।
इसके बाद जितिन प्रसाद ने अयोध्या धाम में रामलला के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही वे हनुमानगढ़ी भी पहुंचे और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे अयोध्या आकर रामलला और बजरंगबली के दर्शन करने का अवसर मिला। अयोध्या सिर्फ एक शहर नहीं, बल्कि हमारी सनातन संस्कृति की आत्मा है।
यहां चल रहे कई विकास कार्यों की शुरुआत मेरे उत्तर प्रदेश में लोक निर्माण मंत्री रहते हुई थी। आज उन्हें साकार होते देखकर अत्यंत गर्व और संतोष हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच के चलते अयोध्या का कायाकल्प हुआ है। आज अयोध्या एक विश्वस्तरीय धार्मिक व सांस्कृतिक नगरी के रूप में उभर रही है, जिसे देखने देश-दुनिया से श्रद्धालु और पर्यटक आ रहे हैं।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, अवधेश दीक्षित, सुनील तिवारी शास्त्री, डा. अवधेश वर्मा, अंकित पाण्डेय, नीरज ओझा, सौरभ गुप्ता, विनीत सिंह समेत अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:
जलालुद्दीन छांगुर की ‘ब्लैक फंडिंग’ डायरी : नसरीन के पास छुपे हैं सत्ता के राज…कई नेता-अफसर होंगे बेनकाब
https://bhaskardigital.com/jalaluddin-changurs-black-funding-diary-nasreen-has-the-secrets-of-power-hidden-many-leaders-and-officers-will-be-exposed/
मुरादाबाद में दो मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू युवकों से रचाई शादी, आर्य समाज मंदिर में लिए सात फेरे
https://bhaskardigital.com/two-muslim-girls-married-hindu-boys-in-moradabad-took-seven-rounds-in-arya-samaj-temple/