
बहराइच: जिला सड़क सुरक्षा समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को न्यून से न्यूनतम करने के लिए सड़कों का स्ट्रक्चर, दुघर्टना बहुल्य क्षेत्रों का चिन्हांकन, ब्लैक स्पाट, सड़कों का निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीबी कैमरों की स्थापना इत्यादि के सम्बंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाय। कमेटी द्वारा तैयार की गयी कार्ययोजना शासन को प्रेषित किया जाय।
प्रेषित कार्ययोजना का बजट प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से पत्राचार किया जाय। बजट प्राप्त होने पर कार्ययोजना के अनुसार कार्य करा दिये जाय ताकि जनपद में सड़क दुघर्टनाओं में कमी लायी जा सके।
सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों का विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जाय। जनपद में तहसील स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाय। ताकि अधिक से अधिक लोगों को यातायात नियमों की जानकारी प्राप्त हो सके। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि प्रयास करें कि हाईवे पर पानी न रूकने पाये। साथ ही स्थान-स्थान पर रेफ्लेक्टर भी लगाये जाय। विद्यालयों में अभिभावकों के साथ आयोजित होने वाली बैठकों में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित शासन द्वारा जारी गाइड लाइन भी उपलब्ध कराया जाय। सड़क दुघर्टना में सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा स्पाट का अवश्य निरीक्षण किया जाय जिससे सड़क दुघर्टना के कारणों का पता लगाया जा सके।
एसपी श्री सिंह ने कहा कि स्कूली बच्चों के परिवहन में लगे वाहनों पर क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने वाले वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। एसपी ने कहा कि स्कूली बच्चों के वाहनों के साथ-साथ सभी प्रकार के वाहनों विशेष कर थ्री व्हीलर पर क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाने वाले वाहनों, ओवर लोड ट्रकों, ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहनों व बाइकर्स के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाय। एन एच-27 के साथ-साथ दूसरे सभी प्रमुख मार्गों के ब्लैक स्पाट व दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों का चिन्हांकन कर वहां पर सोलर लाईटें, रोड के दोनों ओर पटरी का चौड़ीकरण, साइनेज बोर्ड व सुदृढ़ीकरण के साथ ही सड़क की दोनों पटरियों को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्यवाही भी की जाये।
परिवहन विभाग को निर्देश दिया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में बेशकीमती इंसानी मौतों में कमी लाये जाने हेतु प्रतिदिन प्रभावी ढंग से प्रवर्तन की कार्यवाही की जाय। जिला आबकारी अधिकारी सुंधाशु सिंह को निर्देश दिये गये कि आबकारी की दुकानों पर सीसीटीबी कैमरों की स्थापना करायी जाय और यह भी सुनिश्चित किया जाय कि स्थापित सीसीटीबी कैमरें क्रियाशील भी रहे।
बैठक का संचालन जिला सड़क सुरक्षा समिति के सचिव अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रदीप कुमार ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद, उप जिलाधिकारी सदर पूजा चौधरी, जिला गन्नाधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अधि.अभि. लो.नि.वि.अमर सिंह, एआरटीओ ओ.पी. सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:
जलालुद्दीन छांगुर की ‘ब्लैक फंडिंग’ डायरी : नसरीन के पास छुपे हैं सत्ता के राज…कई नेता-अफसर होंगे बेनकाब
https://bhaskardigital.com/jalaluddin-changurs-black-funding-diary-nasreen-has-the-secrets-of-power-hidden-many-leaders-and-officers-will-be-exposed/
मुरादाबाद में दो मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू युवकों से रचाई शादी, आर्य समाज मंदिर में लिए सात फेरे
https://bhaskardigital.com/two-muslim-girls-married-hindu-boys-in-moradabad-took-seven-rounds-in-arya-samaj-temple/