महराजगंज: नगर पंचायत परतावल को स्वच्छता सर्वेक्षण में पहली बार में वन स्टार रेटिंग

महराजगंज: स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्ष 2024-25 के लिए जारी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में परतावल बाजार नगर पंचायत ने अपने पहले ही प्रयास में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है। नगर पंचायत को कचरा मुक्त शहर की श्रेणी में वन स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर नगर पंचायत परतावल रैंक 1044 को 5800 अंक और एक स्टार मिला है।

अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने कहा कि यह पूरे नगर पंचायत क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इस उपलब्धि पर शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय में उत्सव का माहौल रहा। नगर पंचायत के सभासदों ने एक-दूसरे से अपनी खुशी साझा की और कर्मचारियों को बधाई दी।

स्वच्छता सर्वेक्षण टीम ने नगर की सड़कों, नालियों, सार्वजनिक स्थलों, तालाबों और कमर्शियल क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था, कूड़ा प्रबंधन और सौंदर्यीकरण का गहन मूल्यांकन किया। टीम ने घर-घर कूड़ा संग्रहण, उसकी समयबद्ध निष्पादन व्यवस्था और कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट के संचालन को सराहा। इसके अलावा, नगर को ओपन डेफेकशन फ्री ODF+ प्लस का दर्जा भी प्राप्त हुआ है, जो ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन में नगर की मजबूती को दर्शाता है।

नगर पंचायत को “कचरा मुक्त शहर” की श्रेणी में वन स्टार रेटिंग प्राप्त होने पर अध्यक्ष पियंका गुप्ता, अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया, सभासद साविली देवी, गिरिया, ईश्वर राव, इंदू देवी, अजय मद्धेशिया, आरती देवी, दुर्गावती देवी, रीता देवी, अजय पटेल, विनय, सोनाली, शिवेंद्र सिंह, प्रदीप मोदनवाल तथा अन्य सभासदों ने कर्मचारियों को बधाई दी है।

नगर पंचायत के कर्मचारी शिवम द्विवेदी, सुमित सिंह, राजकुमार पाल, सर्वेशा, दीपक सिंह, दीपक रावत, कन्हैया साहनी आदि समस्त कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की है

नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही ने कहा कि नगर में कूड़ा निस्तारण की बेहतर व्यवस्था है। स्वच्छता को लेकर बेहतर ढंग से काम किए जाने के कारण यह स्टार मिला है। आने वाले समय में स्वच्छता को लेकर और बेहतर तरीके से कार्य किया जाएगा, जिससे रैंकिंग में और अच्छा परिणाम मिले। इस सफलता का श्रेय सफाई मित्रों की मेहनत, टीम वर्क और जनता के सहयोग को जाता है।

ये भी पढ़ें:

जलालुद्दीन छांगुर की ‘ब्लैक फंडिंग’ डायरी : नसरीन के पास छुपे हैं सत्ता के राज…कई नेता-अफसर होंगे बेनकाब
https://bhaskardigital.com/jalaluddin-changurs-black-funding-diary-nasreen-has-the-secrets-of-power-hidden-many-leaders-and-officers-will-be-exposed/

मुरादाबाद में दो मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू युवकों से रचाई शादी, आर्य समाज मंदिर में लिए सात फेरे
https://bhaskardigital.com/two-muslim-girls-married-hindu-boys-in-moradabad-took-seven-rounds-in-arya-samaj-temple/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत