
शाहजहांपुर : कटरा कोतवाली क्षेत्र में आयुष शर्मा पुत्र स्व कामता प्रसाद शर्मा के तहरीर के आधार पर कटरा पुलिस ने समीर पुत्र शाहनूर निवासी घेरचौवा के साथ अन्य सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था।
कटरा पुलिस टीम ने गुरुवार को जलालाबाद रोड स्थित नई प्लाटिंग के पास से समीर और आतिफ उर्फ मुन्ना पुत्र नवीन हसन निवासी मोहल्ला मुगलान आतिशबाजान थाना कटरा दोनों को एक-एक अवैध 315 बोर के तमंचे और एक एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक शेष अभियुक्त अल्तमस पुत्र मो सलीम, शारिक पुत्र रईस अहमद, अमान उर्फ अमन पुत्र मो सफात, मोहम्मद कसान अली निवासीगढ़ मोहल्ला आतिशबजान थाना कटरा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की पूछताश में समीर ने बताया कि
जो वीडियो में अवैध तमंचा दिखाई पड़ रहा है वो उसने ट्रक ड्राइवर से हाइवे पर लिया पर उस ट्रक ड्राइवर का नाम मालूम नहीं वो तमंचा उसने जलालाबाद रोड पर छुपा रखा है ।
उसे वह बरामद करा देगा तो बही आतिफ ने बताया कि जो वीडियो में तमंचा दिखाई दे रहा है वो उसके पिता स्व नवीन हसन के पास रहता था वो भी मैने जलालाबाद रोड पर छुपा रखा है वो भी वह बरामद करा देगा।
तमंचे के साथ वीडियो वायरल हो रही थी इसलिए वह दोनों भाग गए थे और उनका कोई मकोका गैंग नहीं है उन्होंने ऐसे ही सिर्फ नाम रख लिया था।
पुलिस टीम ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
क्षेत्राधिकारी का बयान
वहीं क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव ने बताया कि कुछ समय पूर्व एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मकोका गैंग संज्ञान में आया था पूर्व में अन्य सात आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए थे मुख्य आरोपी आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए हैं।
राष्ट्रीय गौरक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजीत शर्मा का बयान
कटरा पुलिस पर उन्होंने गंभीर आरोप लगाए थे इतना बड़ा मकोका गैंग जो की लूट जैसी गोकशी जैसी घटनाओं को अंजाम देता है तो वहीं कटरा नगर की जनता दहशत में थी पुलिस ने ले देकर छोड़ दिया था जिसके लिए उन्होंने कलेक्ट में ज्ञापन दिया था और 3 दिन का समय मांगा था अगर कार्रवाई नहीं होती है तो कटरा थाने का घेराव किया जाएगा कप्तान के आदेश के बाद कटरा पुलिस ने मकोका गैंग के लोगों को पकड़ा और जेल भेजा।