सीतापुर : बद से बदतर है लहरपुर के ग्राम सुल्तानपुर शाहपुर का मार्ग

सीतापुर : प्रदेश में योगी की सरकार जहां बड़े-बड़े दावे कर रही है वही गांव को जाने वाले रास्तों की दशा देखकर सचमुच में आप सब हतप्रभ रह जाएंगे। सोचिए सड़क पर कमर तक पानी भरा हो और इस संपर्क मार्ग से आधा दर्जन से अधिक गांवों को जाने का रास्ता हो तो इन राहगीरों पर क्या गुजरती होगी।

कमर तक भरे पानी में उतर कर छात्र जातें हैं विद्यालय

हम बात कर रहे हैं विकासखंड लहरपुर के ग्राम सुल्तानपुर शाहपुर मार्ग की जो बारिश के चलते नहर के रूप में तब्दील हो चुका है जिसके कारण इधर से होकर गुजरने वाले ग्राम टांडा खुर्द, खपूरा, टांडा कला, मुसेती, करमुल्लापुर सहित आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग व विद्यालय जाने वाले बच्चों को बदबूदार गंदगी से भरे हुए जल भराव से होकर गुजरना पड़ता है। स्थानीय प्रशासन सब कुछ जानते हुए अनजान बन बैठा है। इस संबंध में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री व जिला अधिकारी को जनसुनवाई पोर्टल पर कई बार शिकायत करके गुहार लगाई है और आगामी 21 जुलाई तक इस समस्या का समाधान न होने पर सड़क जाम आंदोलन की धमकी भी दे डाली है गौरतलब है कि ग्राम सुल्तानपुर शाहपुर से टांडा जाने का संपर्क मार्ग में लगभग 500 मीटर दूरी तक मुख्य मार्ग पर जहां एक तरफ बरसात का पानी भरता है वही गांव से लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी भी एकत्र होता है जिससे राहगीरों को गुजरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रषासन व जनप्रतिनिधियों को कराया अवगत लेकिन नहीं हुई सुनवाई
ग्राम टांडा खुर्द के प्रधान प्रतिनिधि शिवम मिश्रा ने बताया कि यह संपर्क मार्ग जहां कई गांवों को जोड़ता है वही प्रतिदिन इस पर हजारों लोगों की आवाजाही भी रहती है। इस समस्या को कई बार जिला प्रशासन स्थानीय प्रशासन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया गया है लेकिन वह कौन सा कारण है जिसके चलते इस जटिल समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है।

ग्रामीणों ने जनआदोलन की दी चेतावनी
क्षेत्र के गांववासियों क्रमशः रामेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, राहुल कुमार, चमन मिश्रा, जगजीवन, कमलेश कुमार, उजागर लाल, नवनीत मिश्रा, शिव प्रताप, आशीष वर्मा, सुनील कुमार, राजेंद्र अवस्थी आदि ने बताया कि इस संबंध में हम अनेकों बार फरियाद कर चुके हैं लेकिन अगर आगामी 20 जुलाई तक इस समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो हम सब क्षेत्रवासियों को लहरपुर तंबौर मार्ग को अवरूद्ध कर आंदोलन करने पर विवश होंगे।

क्या कहते हैं खंउ विकास अधिकारी
इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी लहरपुर शैलेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नाला निर्माण ही इस समस्या का हल है। लगभग 20 प्रतिशत नाला खुदाई का कार्य हो चुका है लेकिन इसका भी विरोध विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सहित क्षेत्रवासी कर रहे हैं जिसके कारण यह कार्य लंबित पड़ा है। कल विकासखंड कार्यालय से तकनीकी सहायक संतोष कुमार व अन्य लोगों की टीम भेजी गई थी जिसने मौके पर जाकर ग्रामीणों से नाला निर्माण के साथ सोक पिट बनाने की भी बात रखी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत