
शाहजहांपुर : जनपद के युवा बॉडीबिल्डर विशाल गुप्ता ने दिल्ली में आयोजित एक प्रतिष्ठित समारोह में अर्जुन श्री अवार्ड प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। इस मौके पर विशाल ने अपने कोच आशीष पांडे का आभार जताते हुए कहा, रॉक जिम के संस्थापक और उनके कोच आशीष पांडेय सर के सहयोग और मार्गदर्शन से ही वह इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं। इस दौरान उन्हें उनके जिम के कोच मुकेश त्रिवेदी ने भी बहुत सहयोग किया।
विशाल ने बताया कि उन्होंने हयातपुर स्थित रॉक हेल्थ जिम में आशीष पांडे से बॉडीबिल्डिंग की बारीकियां सीखीं और कठिन परिश्रम से आज यह मुकाम हासिल किया। उनका यह सम्मान जिले के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है।
विशाल की इस उपलब्धि पर जिलेवासियों और खेल प्रेमियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।