महराजगंज : विद्युत मेगा कैंप में दो सौ से अधिक उपभोक्ताओं का हुआ पंजीकरण

महराजगंज : शासन की मंशा के अनुरूप बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु गलत बिल को सुधारने एवं बिजली से संबंधित अन्य शिकायतों के निस्तारण हेतु विशेष विद्युत सेवा महाअभियान के तहत विद्युत वितरण खंड द्वितीय आनंदनगर खंड कार्यालय पर मेगा कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में उपभोक्ताओं ने पहुँचकर अपनी समस्याओं का समाधान कराया।

अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड द्वितीय आनंदनगर ई. चन्द्रेश उपाध्याय ने बताया कि तीन दिवसीय कैंप के प्रथम व द्वितीय दिन नए संयोजन की 03, भार वृद्धि की 15, बिल संशोधन की 225, विधा परिवर्तन की 05 तथा अन्य संबंधित कार्यों की 08 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका समाधान दिवस के अंतर्गत पंजीकृत कर लिया गया है। सभी समस्याओं का निराकरण नियमानुसार 07 दिनों के भीतर कर लिया जाएगा।

इसके साथ ही कैंप में सोलह लाख रुपये की धनराशि राजस्व के रूप में वसूली गई। कैंप का संचालन अधिशासी अभियंता द्वारा किया गया, जबकि निरीक्षण डिस्कॉम स्तर वाराणसी से नामित कार्मिक अधिकारी ई. अरुण सिंह और शक्ति भवन के अधिकारी ई. अम्बरीष श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

कैंप में खंड, उपखंड एवं मीटर विंग के सभी कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनीं और उनका पंजीकरण किया। आगामी 19 जुलाई को भी आनंदनगर खंड कार्यालय पर कैंप आयोजित किया जाएगा।

इस दौरान उपखंड अधिकारी आशुतोष कुमार अग्रहरि, एसडीओ मीटर संतोष सिंह, शिवानंद सिंह समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं उपभोक्ता कैंप में उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें