झांसी: मऊरानीपुर के सपरार बांध के पास तालाब में डूबा युवक, SDRF टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

झाँसी : मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सपरार बांध के पास स्थित नरूआ तालाब में नहाते समय एक युवक डूब गया। युवक की तलाश के लिए SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चला रही है। हादसे को दो घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है।

जानकारी के अनुसार, मऊरानीपुर के मोहल्ला कटरा निवासी 28 वर्षीय सुशील पुत्र मूलचंद्र अपने तीन दोस्तों के साथ सपरार बांध घूमने आया था। घूमते हुए चारों युवक नरूआ तालाब पहुंचे, जहां तीन दोस्त तालाब के किनारे बैठ गए जबकि सुशील नहाने के लिए पानी में उतर गया। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

सुशील को डूबता देख उसके दोस्तों ने शोर मचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी विद्या सागर सिंह, एसडीएम अजय कुमार, तहसील प्रशासन एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर SDRF की टीम को मौके पर बुलाया गया।

SDRF की टीम ने तालाब में गहराई तक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और अब तक रेस्क्यू अभियान जारी है। घटनास्थल पर भारी संख्या में स्थानीय लोग भी जमा हैं, जो दुआ कर रहे हैं कि युवक सकुशल मिल जाए।

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी प्राकृतिक जल स्थलों पर सावधानी बरतें और अकेले अथवा बिना सुरक्षा के गहरे पानी में प्रवेश न करें।

घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। प्रशासन ने पूरी कोशिश का भरोसा दिलाया है कि जल्द से जल्द युवक की तलाश पूरी की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत