
प्रयागराज : बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी मंदिर में एक बार फिर मां गंगा ने हनुमानजी को स्नान कराया। एक दिन बाद फिर गंगा और यमुना के जलस्तर में वृद्धि शुरू हो गई है। कल ही सुबह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी मंदिर से पानी निकला था। इसके बाद मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए दर्शन हेतु खोल दिया गया था। लेकिन देर रात 2:15 बजे फिर जलस्तर बढ़ा, तो गंगा का पवित्र जल बड़े हनुमानजी मंदिर के अंदर प्रवेश कर गया।
मंदिर के महंत बलवीर गिरि रात में मंदिर में ही मौजूद रहे। मंदिर का प्रवेश द्वार खोला गया और मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा और यमुना का स्वागत किया गया। मंदिर में पूरा पानी भर जाने के कारण मंदिर को पुनः बंद कर दिया गया है। महंत बलवीर गिरि ने बताया कि जब तक मां गंगा का जल मंदिर से बाहर नहीं निकल जाता, तब तक मंदिर का कपाट बंद रहेगा।
15 जुलाई को भी मंदिर में पहुंचा था गंगा का पानी
चार दिन पहले ही जलस्तर बढ़ने से मां गंगा और यमुना बड़े हनुमानजी मंदिर में प्रवेश कर गई थीं। बड़े हनुमानजी का स्नान हुआ था। उनके स्वागत में मंत्रोच्चार हुआ और आरती उतारी गई थी। लेकिन फिर जलस्तर कम होने पर मंदिर के अंदर से पानी निकलने लगा था। लगा कि अब फिर मंदिर में पानी नहीं पहुंचेगा। लेकिन देर रात अचानक जलस्तर बढ़ा और मां गंगा और यमुना पुनः बड़े हनुमानजी को स्नान कराने के लिए पहुंच गईं।