प्रयागराज : इलाज कराने गए शिक्षक दंपति के घर से नकदी समेत लाखों के जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ

प्रयागराज : मुक्ता बिहार कॉलोनी, नैनी के रहने वाले अरुण श्रीवास्तव एवं उनकी पत्नी मिनाली श्रीवास्तव दोनों ही सरकारी शिक्षक हैं। 15 जुलाई को मिनाली की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया। पति अरुण भी साथ में गए थे। जाते समय पास में रहने वाले एक रिश्तेदार को अरुण ने घर देखने के लिए बोल दिया था, लेकिन वह भी रात में घर में ताला लगाकर कहीं चले गए।

वापस लौटने पर पता चला कि अरुण के घर का ताला टूटा है और घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ है। अरुण के अनुसार लगभग 20 हजार रुपए नकद, सोने की चेन, सोने का हार, चांदी की पायल व अन्य जेवरात उठा ले गए, जिनकी कीमत लगभग लाखों रुपए आंकी जा रही है। मामले में नैनी पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत