स्कूल वैन व पिकअप का एक्सीडेंट एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल

अमरोहा : अमरोहा जनपद में हुए स्कूली वैन और पिकअप के टक्कर में ताजा अपडेट सामने आया है इस हादसे में स्कूल वैन में सवार एक छात्र और एक स्कूल टीचर की मौत हो गई है जिसकी पुष्टि अमरोहा जनपद के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने की है उनके मुताबिक हादसे में 9 से ज्यादा छात्र और शिक्षक घायल हुए हैं.

वीरों -अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गजरौला मार्ग पर शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सहसौली की स्कूल वैन और सामने से आ रही पिकअप की जोरदार टक्कर में 5 वर्षीय छात्रा अनन्या और 23 वर्षीय शिक्षिका निशा की मौत हो गई, जबकि चालक समेत एक दर्जन से अधिक बच्चे और एक अन्य शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद स्कूल वैन के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि चीख-पुकार से इलाका दहल उठा। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद और जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने जिला अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना और घटना स्थल पर जाकर निरीक्षण किया,
हादसे में घायल सभी लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है जिनका इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है, यह हादसा स्कूली वाहनों की अनदेखी और सुरक्षा मानकों की अनदेखी का एक और भयावह उदाहरण बनकर सामने आया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत