जैंत पुलिस ने पकडी 30 लाख की अफीम व चरस, दो गिरफ्तार

चौमुहां। थाना जैंत पुलिस एवं एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स आगरा जोन की संयुक्त टीम ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को तीन किलो अफीम, सौ ग्राम चरस व एक कार सहित गिरुपतार किया है। जैत थाना प्रभारी उमेश चंद त्रिपाठी ने बताया कि थाना जैत पुलिस एवं एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स आगरा जोन आगरा की संयुक्त कार्यवाही में सूचना पर चैकिंग के दौरान 17 जुलाई सांय को नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले 2 अभियुक्तों को दबोचा लिया है।


उनसे तीन किलो अफीम जिसकी कीमत करीब तीस लाख रुपये, सौ ग्राम चरस तथा एक कार बरामद हुई है। तस्करों ने पूछताछ में अपने नाम गुरुमैल सिंह निवासी ग्राम सोंटी थाना लाडवा जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा व सुल्तान सिंह निवासी जोगना खेड़ा थाना जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा बताया है। दोनो
एनएच 19 से गिरफ्तार किया गया है ।

पूछताछ मे बताया कि उन्होने 2015 में बरेली-लखनऊ हाइवे पर फरीदपुर में गुरूनानक ढाबा नाम से एक होटल खोला था। जहां ट्रक ड्राइवर उनसे अफीम व डोडा की डिमाण्ड करते थे। इसी दौरान एक ट्रक ड्राइवर के माध्यम से करन नामक व्यक्ति से मुलाकात हुई। वो इम्फाल का रहने वाला था। जिसके माध्यम से अफीम के कारोबार मे जुड गए। उसके साथ कई और लोग भी जुड गए थे अफीम की तस्करी करते समय गुवाहाटी में पकडे गये। फिर एक महिला साथी सलोनी के जरिए काम शुरु किया। अब 17 जुलाई को अपने साथी के साथ नेपाल बार्डर श्राबस्ती से अफीम लेकर कुरूक्षेत्र जा रहा थे। तभी पुलिस ने दबोच लिया। कि आपने पकड लिया । इन पर एनडीपीएस एक्ट में जीआरपी गुवाहाटी आसाम, लाडवा थाना कुरुक्षेत्र में दर्ज हैं। दोनो तस्करों को गिरफतार किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत