हसनपुर में स्कूल वैन और पिकअप की भीषण भिड़ंत, टीचर व 5 वर्षीय छात्रा की दर्दनाक मौत

अमरोहा/ हसनपुर। कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक हृदय विदारक सड़क हादसे में इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सहसौली की एक टीचर और 5 साल की छात्रा की मौत हो गई। गजरौला-हसनपुर मार्ग पर अगापुर प्याऊ के पास एक स्कूल वैन और पिकअप की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे वैन के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में वैन चालक, एक अन्य शिक्षिका और एक दर्जन छात्र घायल हो गए, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सहसौली की स्कूल वैन (पिकअप) बच्चों को लेकर हसनपुर से स्कूल जा रही थी। जैसे ही वैन अगापुर प्याऊ के नजदीक पहुंची, सामने से आ रही एक पिकअप से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूल वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

इस दर्दनाक हादसे में एलकेजी की टीचर निशा (23 वर्षीय, पुत्री भागीरथ) मोहल्ला कमाल अख्तर के ऑफिस के निकट उपचार के दौरान मौतऔर हसनपुर नगर के मोहल्ला कायस्थान निवासी सत्य प्रकाश की 5 वर्षीय पुत्री अनन्या की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।

वैन में सवार चालक विशेष, शिक्षिका रूबी, और छात्र आतिफा, दिव्यांश, अभिनव, अभिकांत, आरोही, आराध्या, अनाम, आरान, काव्यांश, काव्य, अभिनंदन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत, उप जिलाधिकारी पुष्कर नाथ चौधरी, और कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तत्काल घायल बच्चों और स्टाफ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से सभी को उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

इस हादसे ने एक बार फिर स्कूली वाहनों में सुरक्षा मानकों की कमी और लापरवाही की पोल खोल दी है। स्कूल वैन में न तो कोई निर्धारित नाम था और न ही नियमों का पालन होता दिख रहा था। यह दुर्घटना स्कूल ट्रांसपोर्ट की काली सच्चाई को उजागर करती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत