कन्नौज : अतिक्रमण हटाओ अभियान से मचा हड़कंप

गुरसहायगंज कन्नौज. कस्बा के मुख्य तिराहे के आसपास फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को गुरुवार को नगर पालिका की टीम ने हटवा दिया। चलाए गए अभियान से अवैध आक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा।

कस्बे के तिराहा स्थित जीटी रोड और फर्रुखाबाद रोड के किनारे फुटपाथ पर कई लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था। वेंडिंग जोन में फल, चाट आदि की ठेली लगाकर फुटपाथ पर कब्जा कर लिया गया था, जिससे पैदल चलने वालों को काफी परेशानी हो रही थी। इसके अलावा, सड़क पर वाहन खड़े होने से जाम की स्थिति भी बनी रहती थी।

इस मामले को संज्ञान में लेते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार के निर्देश पर वरिष्ठ लिपिक वीर सिंह और अशोक वाल्मीकि गुरुवार को नगर पालिका की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया। टीम ने चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया और कई लोगों ने अपना अतिक्रमण स्वयं ही हटा लिया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि यदि फिर से अतिक्रमण किया गया तो वीडियो ग्राफी कराकर जुर्माना लगाया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत