
- पूर्व नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह की ईमानदार कार्यशैली ने बदली शहर की तस्वीर
लखनऊ: देश की राजधानी में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह 2024-25 में लखनऊ ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बुधवार को विज्ञान भवन में आयोजित भव्य समारोह में लखनऊ नगर निगम को देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर घोषित करते हुए सम्मानित किया।
यह सम्मान केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि लखनऊ की बदलती छवि और बेहतर होती सफाई व्यवस्था का प्रमाण है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के पीछे पूर्व नगर आयुक्त आईएएस इंद्रजीत सिंह की मेहनत और समर्पण को खासतौर पर याद किया जा रहा है। इंद्रजीत सिंह ने अपने कार्यकाल में पारदर्शी और ज़मीनी रणनीतियों के जरिए नगर निगम की कार्यप्रणाली में आमूलचूल बदलाव किए।
स्वच्छता की नींव, ईमानदारी की पहचान
इंद्रजीत सिंह ने नालियों की सफाई से लेकर फाइल सिस्टम तक नगर निगम के हर विभाग में सुधार की कमान खुद संभाली। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में भी लखनऊ को 3-स्टार रेटिंग दिलवाने में उनकी बड़ी भूमिका रही थी। उनके नेतृत्व में ‘स्वच्छ लखनऊ’ केवल नारा नहीं, एक जन-आंदोलन बना।

पुरस्कार समारोह में दिखा लखनऊ का दम
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। मंत्री शर्मा ने इसे “टीमवर्क का नतीजा” बताया और विश्वास जताया कि “अगली बार लखनऊ ही नहीं, यूपी के कई शहर देश में टॉप करेंगे।”
महापौर ने जताया गर्व, की सहयोग की अपील
महापौर सुषमा खर्कवाल ने नगर निगम कर्मचारियों के अथक परिश्रम की सराहना करते हुए शहरवासियों से सफाई बनाए रखने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा, “यह सफलता पूरे लखनऊ की है।”
शिवरी प्लांट में पूरी जिम्मेदारी संभाल रहे अरविंद राव
नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अरविंद राव इन दिनों शिवरी प्लांट की व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं। जानकारी के अनुसार, राव अधिकतर समय प्लांट में ही रहते हैं और हर गतिविधि की निगरानी स्वयं करते हैं।
अब लक्ष्य – देश में नंबर वन बनना
पूर्व नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा, “यह शुरुआत है, हमारा लक्ष्य लखनऊ को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाना है।” नगर निगम भी इस दिशा में और तेज़ी से कार्य करने के मूड में दिख रहा है।
ये भी पढ़ें:
अब आसमान से बरसेगी भारतीय फौज की ताकत : भारत आ रहा हवाई टैंक अपाचे.. इस सप्ताह से शुरु होगी डिलेवरी
https://bhaskardigital.com/now-the-power-of-indian-army-will-rain-from-the-sky-apache-air-tank-is-coming-to-india-delivery-will-start-from-this-week/
अखिलेश यादव के अलग रास्ते वाले तंज पर अनुरुद्धाचार्य का जवाब, ‘वो मुसलमानों से ये नहीं कहेंगे…’
https://bhaskardigital.com/anuruddhacharya-reply-to-akhilesh-yadav-jibe-about-going-separate/